









बीकानेर,बीकानेर रेल मंडल पर यात्री सुविधा हेतु श्री कपिल मुनि कोलायत मेला -2025 के उपलक्ष्य में यात्री सुविधा हेतु अनारक्षित मेला स्पेशल रेलसेवाओं का सञ्चालन किया जा रहा है, जिनका संचालन निम्न प्रकार से किया जायेगा-
1. गाडी संख्या 04733 बीकानेर- कोलायत अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा दिनाँक 05.11.25 को , बीकानेर स्टेशन से 10:35 बजे रवाना होकर 10:45 बजे लालगढ़, 11:04 पर नाल, 11:23 बजे गजनेर व 12:00 बजे कोलायत पहुंचेगी l
2. गाडी संख्या 04734 कोलायत- बीकानेर अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा दिनाँक 5.11.25 को कोलायत से 12:20 बजे रवाना होकर 12:35 बजे गजनेर पहुंचेगी,12:54 पर नाल पहुंचेगी, 13:15 बजे लालगढ़ पहुंचेगी व 13: 50 बजे बीकानेर पहुंचेगी l
3. गाडी संख्या 04735 बीकानेर-कोलायत मेला स्पेशल अनारक्षित रेलसेवा दिनाँक 05.11.25 को बीकानेर से 16:00 बजे रवाना होकर 16:15 पर लालगढ़ पहुंचेगी, 16:34 पर नाल पहुंचेगी,16:53 बजे गजनेर पहुंचेगी व 17:30 बजे कोलायत पहुंचेगी l
4. गाडी संख्या 04736 कोलायत-बीकानेर मेला स्पेशल अनारक्षित रेलसेवा दिनाँक 05.11.25 कोलायत स्टेशन से 18:15 बजे रवाना होकर 18:30 बजे गजनेर पहुंचेगी, 18:49 बजे नाल पहुंचेगी, 19:15 बजे लालगढ़ पहुँचेगी व 20:05 बजे लालगढ़ पहुंचेगी l
5. गाडी संख्या 04739 बीकानेर- कोलायत मेला स्पेशल अनारक्षित दिनाँक
05.11.25 बीकानेर से 05:00 बजे रवाना होकर 05:12 बजे लालगढ़ पहुंचेगी,
06:20 बजे कोलायत पहुंचेगी l
6. गाडी संख्या 04740 कोलायत- बीकानेर मेला स्पेशल अनारक्षित रेलसेवा दिनाँक 05.11.25 कोलायत स्टेशन से 07:20 बजे रवाना होकर,
08:12बजे लालगढ़ पहुंचेगी व 08:50 बजे बीकानेर स्टेशन पहुंचेगीl
