Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,आज कपिल मुनि की पवन धारा पर हुवा जाट समाज के भामाशाह का सम्मान कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राजस्थान सरकार के पूर्व ग्रह व परिवहन मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा समय समय पर समाज के कार्यक्रम होने से समाज मे एकता और मजबूती आती है ज़ब समाज के प्रभुत्व लोग ज़ब एक जाजम पर बैठते है तो व समाज की एक दिशा और दशा तय करते है और समाज मे फैली कुर्तियों को समाप्त करने मे अपना योगदान देना चाहिएजाट समाज की धर्मशाला के अध्यक्ष अजयपाल ज्याणी ने आये हुवे अथितियों का स्वागत किया और धर्मशाला का इतिहास बताया धर्मशाला के विनोद साईं ने बताया की आज आज भामाशाह सम्मान समारोह मे 80 दान दाताओ का सम्मान किया गया इस कार्यक्रम मे व्योवर्ध टीकूराम कस्वां देहात जिला अध्यक्ष बिसनाराम सियाग महिला नेत्री निरु चौधरी गुमाना राम गोदारा रघुवीर ताखार अर्जुन राम कूकना जाट समाज के अध्यक्ष भोमराज गाट आदि समाज के गणमान्य लोगो उपस्थित रहे

Author