Trending Now




कोलायत पूर्व प्रधान जयवीरसिंह भाटी ने की दूरभाष पर उपखण्ड अधिकारी प्रदीप चाहर से बात,पूर्व प्रधान भाटी ने बताया कि कोलायत उपखण्ड क्षेत्र में लगने वाले सोलर प्लांट कम्पनियों की सूची उपलब्ध करवाए प्रशासन,स्थानीय लोगों को रोजगार सहित जमीन लीज आदि पर दिलवाने वाली दलाल गैंग्स को चिन्हित कर कार्यवाही करने की मांग,
प्रधान भाटी बोले सोलर प्लांट कम्पनी सीधे किसानों से या सरकारी कार्मिकों से करें बात, बिचौलियों/दलालों को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त,
कोलायत के किसानों को किया गया गमराह तो नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, इस सम्बन्ध में शीघ्र पूर्व प्रधान जयवीरसिंह भाटी के नेतृत्व के किसानों का एक प्रतिनिधि मण्डल करेगा जिला कलक्टर नमित मेहता से मुलाकात, रखेगा किसानों का पक्ष,
गौरतलब है कि इन दिनों कोलायत, बीकानेर बन रहा है सोलर की जमीनों के बिचौलियों का हब,
किसानों के साथ धोखधड़ी की भी मिल रही है शिकायतें,
साथ ही बिचौलिए प्रशासन के कारिंदों को भी कर रहे हैं गुमराह,
जिले के कई पटवारियों सहित विभिन्न कार्मिकों के साथ अपनाई जा ही है सोलर प्लांट एवं दलालों के द्वारा दोहरी नीति।
साथ ही सोलर पॉवर गेम में है रसूखदारों की भूमिका भी, जनप्रतिनिधियों में सबसे पहले आई है जयवीरसिंह की प्रतिक्रिया, किसानों के हितों की हो रक्षा उसके लिए जनप्रतिनिधियों की सजगता है महत्वपूर्ण ताकि ब्यूरोक्रेसी भी रहे सजग, सचेत।

Author