Trending Now




बीकानेर। श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्रीसंघ द्वारा रांगड़ी चौक स्थित पौषधशाला में आयोजित चातुर्मासिक प्रवचन शृंखला में साध्वी अक्षयदर्शना ने कहा कि आशा व अपेक्षा किसी से भी न रखें, यदि अपेक्षा की उपेक्षा होती है तो मन को बहुत तकलीफ होती है। यदि बुद्धि निर्मल हो गई तो दुख अपने आप भाग जाएंगे। साध्वी सौम्यदर्शना ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि श्रीकृष्ण ने अंधकार में जन्म लिया लेकिन पूरे जगत को प्रकाशमान कर दिया। गायों के प्रति असीम लगाव ने गौरक्षा का संदेश दिया तथा किसी भी काम को सेवा के रूप करने की सीख दी। शुक्रवार को अमित कोचर- अंजू कोचर के अठई तप की अनुमोदना करते हुए उनका अभिनंदन किया गया। साध्वी सौम्यप्रभा द्वारा पद्मावती माता का विशेष पूजन किया गया जिसके लाभार्थी प्रदीप सेठिया परिवार बने। श्रीफल संघ पूजा का लाभ रिखबदास लालचंद कोचर परिवार द्वारा लिया गया।

Author