
बीकानेर,बीकानेर में 538 नगर स्थापना दिवस पर और आखाबीज पर शहर में पतंग बाजी परवान पर आ गई। आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से अट गया।घरों की छतों पर युवाओं के साथ बड़े-बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे भी पतंगबाजी का आनंद उठाते नजर आए। आखातीज पर यह जोश सिर चढ़कर बोल रहा है। तेज गर्मी और लू का भी असर पतंगबाजी करने वाले पर नजर नहीं आ रहा है। सुबह से ही शहर में “बॉय काट्या” के नारे छतों गूंजने लगे हैं। पतंगबाज दिन निकलने के साथ ही छतों पर चढ़ आए और दिनभर पतंगबाजी करने के बाद देर शाम होने पर ही नीचे उतरेंगे। इस दौरान छत पर ही खाना-पीना सब छत पर ही चलेगा। इस पतंग बाजी का दौर पूरे बीकानेर में चलेगा