
बीकानेर-20 अप्रैल- बीकानेर सेवा योजना द्वारा प्रेंरणादायी 11000 सन्देशयुक्त पतंगों का विमोचन,वितरण कार्यक्रम के पश्चात अब अलग अलग क्षेत्रो में योजना के पदाधिकारी घर घर संदेशों का अनुसरण करने की समझाइश के साथ वितरण कर रहे है । योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि इसी कड़ी में आज योजना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक बिस्सा ने पुरानी गिन्नानी के हरिराम जी मंदिर के पास नारायण बिस्सा एवं टीम ने घर घर वितरण किया तो दूसरी तरफ चोथानी ओझा चोक में योजना के सयुक्त सचिव जुगल किशोर ओझा व टीम ने सन्देशयुक्त पतंगों का घर घर वितरण किया,तो गंगाशहर में योजना की साथी सरस्वती भार्गव ने सुमन छाजेड़ भाजपा नेता के सान्निध्य में सन्देशयुक्त पतंग वितरित की गई । एक तरफ संस्था की साथी मधुबाला द्वारा नोखा में सन्देशयुक्त पतंगों का समझाइश के साथ वितरण किया गया ।