Trending Now












बीकानेर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवनपुरी दक्षिण विस्तार परिसर में किशोरी मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तीन से कक्षा दस तक के बालक बालिकाओं ने भाग लिया। मेले में विज्ञान, पर्यावरण, भाषा, घर बाहर की स्वच्छता, सेनेटरी नैपकिन का उपयोग, हाथ धोने के नियम व फायदे, प्राथमिक उपचार की आवश्यकता व प्राथमिक उपचार पेटी, छात्रवृत्ति, पुस्तकों का महत्व व उपयोगिता, वास्तुकला एवं आदर्श भवन की विशेषताएं, बिजली-पानी ऊर्जा की बचत, सोलर एनर्जी का उपयोग, पर्यावरण प्रदूषण के कारण व पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षित यातायात संबंधी जानकारियां, महान व्यक्तित्वों की जीवनियां व संस्मरण, हस्तकला और सहायक सामग्रियों का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्या श्रीमती योगिता व्यास व प्रभारी मुक्ता तैलंग के निर्देशन में आयोजित इस मेले में बालक बालिकाओं ने अपने प्रोजेक्ट को भाषायी कौशल के माध्यम से सशक्त अभिव्यक्ति दी। अध्यापकों अभिभावकों एवं विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने मेले का अवलोकन करते हुए सत्संबंधी जानकारियां प्राप्त की। समय-समय पर विद्यालयों में लगने वाले मेलों से बच्चों में सृजनात्मक क्षमता का विकास होता है वे विषय का चयन करके, विषय संबंधी संपूर्ण प्रक्रिया को क्रमबद्ध तरीके से, सशक्त भाषा में संप्रेषण कौशल का उपयोग करते हुए सभी को समझाने में दक्षता प्राप्त करते हैं। प्रकार करके सीखने से उनका ज्ञान स्थाई बनता है और उन्हें आनंद की अनुभूति भी होती है। भविष्य में इसे और बेहतर बनाने के लिए किशोरी मेले से संबंधित अन्य विद्यालयों की वीडियो रिपोर्ट भी टीवी पर दिखाई गई।

Author