Trending Now




बीकानेर,किसान महापंचात में राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार आपकी जमीने पूँजीपतियों के हवाले करना चाहती है,आपको फसलों का सही मूल्य नहीं देकर किसानी को घाटे का सौदा बनाना चाहती है ताकि किसान दुखी होकर अपनी जमीने बेच दे। टिकैत ने कहा कि सरकार एम एस पी लागू करें अन्यथा एक आन्दोलन और होगा आप अपना ट्रेक्टर तैयार रखें.

युद्धवीर सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार मण्डीयां खत्म करने पे तुली हुई है ताकि अन्नाज का व्यापार पूंजीपतियों के पास चला जाए । जिस व्यक्ति ने तीनों कृषि बिल बनाये थे मोदी सरकार ने उसी व्यक्ति के नेतृत्व में एम एस पी कमेटी गठित करदी।

पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ,विधायक गिरधारी महिया,राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार सारण ने भी अपने विचार रखे । मंच पर पूनमचन्द नैण, शिवदान मेघवाल,रामगोपाल बिशनोई,ताहिर खान, राधाकिशन ज्याणी,तोलाराम ज्याणी,खिराजराम जाखड़,रामरतन जाखड़, डेयरी चैयरमैन नोपाराम जाखड़, हेतराम डूडी, नेतागण पूर्व विधायक दिलसुख राय चौधरी,पूर्व प्रधान दानाराम भाम्भू, कांशीराम मेघवाल, किशना राम सिद्धू,भागीरथ मान,हरेन्द्र ताऊ,चेतनराम गोदारा नोखा,शरीफ समेजा,गुलाम मुस्तफा, चन्द्राराम आर्य,प्रेम प्रकाश सारण,लूम्बाराम श्योराण, सुगनाराम गरवा,मुखराम गोदारा,जेठाराम लाखूसर, प्रेम महरिया, वीर बहादुर उदयरामसर, छोगाराम तरड़,महेन्द्र कूकणा जय प्रकाश बागड़वा,डॉ. राजेन्द्र मूण्ड, रामनिवास कूकणा,रघुवीर चौधरी,अविनाश व्यास,आदि ।

Author