Trending Now




बीकानेर,शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला का बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए किसी युवा का तैयार नहीं होने का बयान अब तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव और वरिष्ठ नेता राजकुमार किराडू ने सोमवार को कल्ला के इस बयान के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए कहा कि डॉ कल्ला द्वारा पैंतालीस वर्षों के राजनीतिक जीवन में एक युवा नेता तैयार नहीं होना, चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस दौरान कल्ला ने किसी भी युवा नेता को आगे नहीं बढ़ाया। उन्होंने कल्ला के बयान पर घोर आपत्ति जताते हुए कहा कि कांग्रेस में चुनाव लड़ने वाले ‘सेल्फ मेड’ युवा कार्यकर्ताओं की लंबी फौज है, जो पार्टी को सफलता दिला सकते हैं।

मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा की दावेदारी पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक परंपराओं का निर्वहन करने वाली पार्टी है। कोई भी कार्यकर्ता, जो पार्टी की रीति नीति को आगे बढ़ा रहा है, कहीं से भी टिकट की डिमांड कर सकता है। उन्होंने दावा किया कि लोकेश शर्मा के दौरों के दौरान उन्हें मिलने वाला प्यार एक तरफा नहीं हो सकता। उन्होंने इस बात से भी इंकार नहीं किया कि लोकेश शर्मा ने बीकानेर के लोगों के कई काम करवाए होंगे और उनकी मदद की होगी, तभी उन्हें इतना प्यार मिल रहा है। उन्होंने इस बात की चिंता भी जताई कि कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ. कल्ला के बीकानेर से होने के बावजूद लोगों को अपने छोटे-छोटे कार्यो के लिए लोकेश शर्मा के पास जाना पड़ता है। उन्होंने खुद के चुनाव लड़ने से भी इनकार नहीं किया और कहा कि वे पूरे दमखम के साथ टिकट मांगेंगे और यदि पार्टी ने उन्हें टिकट दिया तो वे चुनाव लड़ेंगे। साथ ही लोकेश शर्मा को टिकट मिलने की स्थिति कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता होने के नाते उनका साथ देने की बात भी कही। किराडू ने कहा कि वर्ष 2018 के चुनाव से पूर्व हुए विभिन्न ओपिनियन पोल में उन्हें सशक्त उम्मीदवार माना गया था, लेकिन किसी कारण से उन्हें टिकट नहीं मिला। लगातार नौवीं बार कल्ला को टिकट मिला तो उन्होंने कल्ला का साथ दिया और कल्ला को चुनाव जिताने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही। सचिन पायलट के प्रति निष्ठा होने के विषय पर उन्होंने कहा कि पायलट ने 2018 में चुनाव के लिए उनका सिंगल नाम प्रस्तावित किया, ऐसे में उनके प्रति पूरी निष्ठा है। अशोक गहलोत फैंस क्लब के रूप में समानांतर संगठन खड़ा करने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि ऐसे सभी संगठनों का उद्देश्य कांग्रेस की रीति नीति को जन-जन तक पहुंचाना है। यह संगठन भी पार्टी की विचारधारा को आमजन तक पहुंचाने का काम कर रहा है। इस दौरान अशोक गहलोत फैंस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार व्यास भी मौजूद रहे।

Author