












बीकानेर,राष्ट्रीय ताइक्वांडो चौम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए बीकानेर के होनहार खिलाड़ी खुश स्वामी ने सिल्वर पदक जीतकर न केवल बीकानेर बल्कि पूरे राजस्थान का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। मात्र 12 वर्ष की आयु में यह उपलब्धि हासिल कर खुश स्वामी ने अपनी प्रतिभा और मेहनत का लोहा मनवाया है।
भारतीय ओलंपिक संघ से प्रवर्तित एवं युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार से मान्यता प्राप्त ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में दिल्ली ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में 39वीं राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो चौम्पियनशिप का आयोजन 13 से 15 जनवरी तक तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
चौम्पियनशिप के दौरान ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. ईश्वरी के गणेश, महासचिव एडवोकेट आर.डी. मंगेशकर, सह सचिव एवं अंतरराष्ट्रीय रेफरी मनोज कुमार (हरियाणा), राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तम सैनी, महासचिव लक्ष्मण सिंह हाड़ा सहित अनेक गणमान्य पदाधिकारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
बीकानेर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. राकेश हर्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि खुश स्वामी ने सब जूनियर वर्ग में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए सिल्वर पदक अपने नाम किया। संघ के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह राठौड़ एवं सदस्य कमलेश धतरवाल ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ी को बधाई दी। संघ के सचिव राजेंद्र बुडानिया ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बीकानेर से खुश स्वामी, मोहित शर्मा एवं दिव्यांशी ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया और सराहनीय प्रदर्शन किया, जिसमें खुश स्वामी ने राज्य को सिल्वर पदक दिलाकर गौरवान्वित किया। इस सफलता का श्रेय खुश स्वामी की कड़ी मेहनत के साथ-साथ उनके कोच जितेन्द्र सिंह की उत्कृष्ट ट्रेनिंग और मार्गदर्शन को जाता है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सफलता के बाद बीकानेर पहुंचने पर खुश स्वामी का जिला ताइक्वांडो संघ एवं खेल प्रेमियों द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। आयोजित स्वागत समारोह में भीखा राम सांगवा (मुख्य अधीक्षक, जाट छात्रावास), राजस्थान एकीकृत शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राम प्रकाश सांगवा, जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष राजेश गोयल, श्रवण कुमार स्वामी, कैलाश स्वामी, एवं जिला ताइक्वांडो संघ सदस्य अमित चौधरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सभी ने खुश स्वामी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की उपलब्धियां आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरणा प्रदान करती हैं।
