 
                









बीकानेर,,अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन का तीसरा बीकानेर जिला सम्मेलन 19 अक्टुम्बर को मोहता भवन बीकानेर में सम्पन्न हुआ, सम्मेलन का झंडारोहण श्री डुंगरगढ विधायक काम गिरधारी महिया ने करके विधिवत उद्घाटन किया, उद्घाटन भाषण देते हुए कॉम गिरधारी महिया ने कहा कि सरकार की वर्तमान नीतियों से खेत मजदूरों को दुगुनी मार झेलनी पड़ रही है महँगाई के साथ साथ मजदूर वर्ग के कानूनों में बदलाव करके सरकार मजदूरों का शोषण कर रही हैं खेत मजदूरों को अपने संगठन को मजबूत करके ही इनका मुकाबला करना होगा,
सम्मेलन की अध्यक्षता चारू चौधरी व भँवर लाल लाखुसर के अध्यक्ष मंडल ने की, सम्मेलन का संचालन बजरंग छींपा ने किया, सम्मेलन में जिला सचिव बजरंग छींपा ने तीन साल के गति विधियों की रिपोर्ट पेश की, जिसे प्रतिनिधियों ने बहस के बाद पारित किया, सम्मेलन के प्रयवेक्षक पूर्व विधायक पवन दुग्गल ने संबोधित करते हुए कहा कि खेत मजदूर व नरेगा मजदूर कठिन परिस्थितियों में जी रहे हैं मजदूर व किसान एक दूसरे से जुड़े हुए हैं उनकी लडाइ साझा है किसान मजबूत होने पर ही खेत मजदूर मजबूत होगा, उन्होंने बीकानेर के खेत मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा संगठित करने का आह्वान किया, सम्मेलन तीन प्रस्ताव पारित किये गए, जिसमें पहला है कि समस्त भूमिहीनों को निशुल्क भूमि आँवटित की जावें, दूसरा प्रस्ताव, जिसमें नरेगा के मजदूरों को 600 रुपए प्रतिदिन मजदूरी व कार्य दिवस 200 करने का प्रस्ताव पास किया गया तथा तीसरे प्रस्ताव में पेट्रोल व डीजल के दाम कम करके महँगाई पर अंकुश लगाने की मांग की गई,
सम्मेलन में सर्व सम्मती से 15 सदस्य जिला कमेटी चुनी गई, जिसमें राजेंद्र सिंह भाटी जिला अध्यक्ष, बजरंग छींपा जिला सचिव, उपाध्यक्ष चारु चौधरी, करना राम व मुखराम गोदारा, स्युकत सचिव सोनू प्रजापत, शिसपाल नायक, महेंद्र बारुपाल, कोषाध्यक्ष भँवर लाल शिल्ला व हीरा लाल, भँवर लाल लखुसर, नवला राम अधिवक्ता, हसीना बानो, रघुवीर सिंगाठिया को कार्यकारीनी सदस्य चुना गया, सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाद्ययक्ष रामरतन बगरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि बीकानेर में खेत मजदूरों की स्तिथि काफी गंभीर है इसलिए बीकानेर में होने वाले राज्य सम्मेलन में इस और विशेष ध्यान देकर कार्य योजना तेयार की जायेगी, सम्मेलन की अध्यक्ष मंडल सदस्य भँवर लाल लाखुसर ने प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया!
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        