Trending Now

बीकानेर-बैशाख माह क़े लगातार 25 वे दिन पशुओं और परिंदो क़े लिये पानी की व्यवस्था जनसहयोग से करने और अन्य जनकल्याण क़े कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था बीकानेर सेवा योजना द्वारा आज मंगलवार को सेवा का क्रम अनवरत जारी रहा l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि आज बीकानेर सेवा योजना की टीम वन विभाग क़े अधिकारियो और कर्मचारियों क़े सहयोग से भोजनशाला से पूर्वी साइड करीब 5 किलोमीटर अंदुरुनी क्षेत्र में गाढ़वाला रोड पर पशुओं की खाली पड़ी खेलिया और सोसर को जल से भरा गया इसी तरह जोड़बीड से करीब दो तीन किलोमीटर अंदुरुनी बालकियां धोरे क़े पास पशुओं क़े लिये बने खाली पड़े सोसर भरकर बेज़ुबान पशु परिंदो क़े लिये पानी की व्यवस्था की l बीकानेर सेवा योजना क़े जाबाज कर्मशील पदाधिकारी छोटूलाल चुरा क़े साथ महावीरसिंह, सहायक वनपाल जगदीश लेघा, गजेंद्र सिँह, किशोर सिँह राजाराम, राहुल रजनी, जोड़बीड कंजरवेशन रिजर्व क्षेत्र गाढ़वाला, बीकानेर ने सहयोग किया l इस अवसर पर क्षेत्रिय वन अधिकारी चंद्रभान सिँह ने भीषण गर्मी में पशुओं और परिंदो क़े लिये पानी की व्यवस्था करने और पुनीत कार्य में आहुति देने पर बीकानेर सेवा योजना टीम और वन विभाग क़े कार्मिको की प्रशंसा करते हुवे बीकानेर क़े आमजन को प्रेरणा लेने का आह्वान किया l बीकानेर सेवा योजना क़े मिडिया प्रभारी रामकुमार ओझा ने बताया इस पुनीत कार्य में आर्थिक सहयोग कृष्ण जाट, कार्यालय सहायक mgsu, त्रिलोक बिस्सा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बीकानेर सेवा योजना और राजस्थानी साहित्यकार, गायक नगेन्द्र नारायण किराडू का रहा

Author