बीकानेर,अलका विश्नोई आमरण अनशन पर बैठी है। पहले से ही खेजड़ी की सोलर कंपनियों की ओर से कटाई के विरुध्द कहीं दो महिनें से तो कहीं एक महिने या कुछ दिनों से बीकानेर जिले में चार जगह धरने चल रहे हैं। संघर्ष समिति ने हाल ही में प्रेस कान्फ्रेस कर खेजड़ी की कटाई के पर्यावरणीय और रेगिस्तान पर पारिस्थिकीय प्रभावों का लम्बा चौड़ा ब्यौरा दिया। क्या ब्यूरोक्रेसी, सरकार में बैठे लोग और बीकानेर से केन्द्रीय मंत्री और राजस्थान सरकार के कैबीनेट मंत्री को खेजड़ी का रेगिस्तानी इलाके में पर्यावरणीय और पारिस्थितिकीय महत्व पता नहीं है ? खेजड़ी को राज्य वृक्ष का दर्जा तो राजस्थान सरकार ने इसके सभी तरह के महत्वों को समझकर ही दिया होगा ? फिर खेजड़ी बचाने के खातिर अलका विश्नोई को आमरण अनशन और संघर्ष समिति को धरना देने की जरूरत क्यों पड़ गई है? पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी किसकी है? सरकार की ना। वो जिम्मेदारी पूरी क्यों नहीं हो रही है। यह गंभीर सवाल है। संघर्ष समिति के राम किशन डेलू ने प्रेस के समक्ष गंभीर आरोप लगाया कि वन्य जीवों की हत्या और अवैध खेजड़ी और पेड़ कटाई के बीकानेर संभाग में विभिन्न स्तरों पर करीब 400 मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं एक भी मामले में दोषी को सजा नहीं हुई है। क्यों ? जवाब था कि अफसरों और अपराधियों के बीच लेन देन चलता रहता है। यही सोलर कंपनियां कर रही है। नेताओं और अफसरों की मिलीभगत से जमीनों से लेकर खेजड़ी की कटाई तक का पूरा दुष्चक्र चलता है। जमीनों के कुछ मामले तो सरकार के संज्ञान में आए है। यही कारण है जिसकी जिम्मेदारी है वे चुप है क्योंकि खुद मिले हुए हैं । प्रेस के सामने डेलू का यह आरोप गंभीर बात है। अभी कोई जिम्मेदार अफसर, खेजड़ली के गीत गाने वाले केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल या राजस्थान सरकार के मंत्री, विधायक गण बोल क्यों नहीं रहे हैं ? जनता द्वारा चुनी हुई सरकार जनता की आवाज क्यों नहीं सुन रही है। जिम्मेदार लोग चुप है तभी तो धरना और अनशन की नौबत आ गई है। जैसा कि संघर्ष समिति के मोख राम धारणिया ने बताया कि सरकार ने उनकी 12 सूत्रीय मांगों पर उचित कारर्वाई नहीं की तो मुकाम मेले में विचार विमर्श के बाद निर्यायक कदम उठाया जाएगा। संघर्ष को व्यापक रूप दिया जाएगा। यह सच है कि वन विभाग के बड़े अफसर, प्रशासन, पुलिस, विधायक, सांसद और प्रकृति, पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदार सरकार ने अभी तक संघर्षरत लोगों की एक नहीं सुनी। इससे इस संघर्ष के औचित्य पर भी शंका होने लगती है क्या सोलर से कमतर है खेजड़ी ? खेजड़ी को राज्य वृक्ष का दर्जा देते वक्त् सरकार ने जो दलीलें दी वो ही बात संघर्ष समिति के धरनार्थी कह रहे हैं फिर टकराव क्यों हैं? सोचो जरा…।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज