Trending Now












बीकानेर,राष्ट्रिय पंजाबी महासभा बीकानेर इकाई के पूर्व अध्यक्ष सतीश कुमार खत्री का मंगलवार सुबह बीकानेर पहुँचने पर रेलवे स्टेशन पर बीकानेर पंजाबी समाज द्वारा फुल मालाओं से स्वागत किया गया । खत्री एक दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली में लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला के आवास पर महासभा के राष्ट्रिय पदाधिकारियों के 30 सदस्यीय दल के साथ मीटिंग में हिस्सा लेने गये थे । खत्री का स्वागत करने के लिए पंजाबी समाज के गणमान्य जन और युवा कार्यकर्ता सुबह सात बजे ही रेलवे स्टेशन पहुंच गये । ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही स्वागतकर्ताओं ने सतीश कुमार खत्री को फुल मालाओं से लाद दिया । वंही स्वागत के लिए उपस्थित युवाओ के जोशीले नारों से माहौल गुंजायमान हो गया । इसके बाद गाडियों में सवार होकर काफिला खत्री के करणीनगर पवनपुरी स्थित आवास पर पहुंचा जंहा पर खत्री ने सभी स्वागतकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए दिल्ली दौरे के बारे में बताते हुए कहा कि सोमवार को नई दिल्ली में लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला के आवास पर महासभा के राष्ट्रिय पदाधिकारियों के 30 सदस्यीय दल के साथ उन्होंने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए मीटिंग में हिस्सा लिया था । खत्री ने बताया बिड़ला के साथ हुई इस हाई-लेवल मीटिंग में समाज के उत्थान पर विस्तार से चर्चा-विमर्श हुआ । इससे पहले बिड़ला को महासभा के पदाधिकारियों द्वारा पंजाबी साफा पहनाकर सम्मान किया गया । इस दौरान महासभा के पदाधिकारियों ने पंजाबी समाज की लंबित मांगो के निस्तारण के लिए बिड़ला को विभिन्न मांगो का ज्ञापन सोंपा । जिस पर बिड़ला ने महासभा को आश्वासन दिया है कि वे जल्द से जल्द इसके निस्तारण के प्रयास करेंगे ।

*खत्री का स्वागत करने वालों में ये रहे उपस्थित*

खत्री का स्वागत करने वालों में राष्ट्रिय पंजाबी महासभा के बीकानेर इकाई के संरक्षक जयकिशन गोम्बर,प्रदेश सचिव प्रेमप्रकाश खत्री,सुमित झाम्भ,रामकिशन राजपाल,रवि राजपाल,चंद्रकिशोर आहूजा, नरेश गुरेजा, नरेंद्र खत्री,सतीश मुटरेजा,सुनील गोगिया,शेखर खत्री,अमित खत्री,गौरव खत्री,अनिल पाहुजा भाजपा नेता,बसंत हजरती व आशीष खत्री और पंजाबी समाज के गणमान्य जन और युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Author