Trending Now







बीकानेर,खत्री मोदी समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा पीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सेक्शन मशीन दिए गए । पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.गुंजन सोनी पीबीएमअधीक्षक डॉ. P.K. सैनी, सीएमओ डॉ एल के कपिल  डॉ आर पी लोहिया, डॉ.सचिन, डॉ. चेतन, स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति फलोदिया  डॉ संतोष ख़जोटिया  ने समाज के कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना की !

कार्यक्रम में संस्था के सामाजिक कार्यकर्ता  श्योदान सिंह, जगदीश खत्री(नोखा सत्संग समिति), अजय खत्री, अशोक खेमाणी, एड .हरीश मदान, बाल किशन , दिलीप मोदी, नारायण खेमाणी,जगदीश अरोड़ा, भवानी शंकर मोदी, शिव शंकर मोदी, शिव मोदी, योगेश खत्री, विजय कपूर, नारायण मोदी, डॉ. गोपीनाथ मोदी और दिनेश मोदी निर्मला खत्री उपस्थित रहे!

इस अवसर पर  प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी एवं पीबीएम अधीक्षक डॉ पी के सैनी ने समाज और सामाजिक कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया ।

 

Author