Trending Now












बीकानेर, कृषि विज्ञान केन्द्र, बीकानेर पर शनिवार को खरीफ सम्मेलन 2023 का आयोजन किया गया जिसमें 80 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अरुण कुमार, कुलपति, स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर थे I कुलपति ने बताया की किसानों को नवीन तकनीकों की जानकारी रहनी चाहिए तथा कृषि विज्ञान केन्द्र को विश्वविद्यालय की नवीन किस्मों तथा तकनीकियों का प्रचार प्रसार करना चाहिए, जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। डॉ. प्रकाश सिंह शेखावत, निदेशक अनुसंधान ने किसानों को खरीफ फसलों की उन्नत किस्मों के बारे में जानकारी प्रदान की। डॉ. सुभाष चन्द्र, निदेशक प्रसार शिक्षा ने सम्मेलन में आये किसानों को केन्द्र से जुड़े रहने तथा विभिन्न प्रथम पंक्ति प्रदशनों की उचित देखभाल करने का आग्रह किया। डॉ. एस. पी. सिंह ने मूंग, मोठ, ग्वार, बाजरा, कपास तथा मूंगफली में पोषक तथा खरपतवार प्रबंधन पर जानकारी प्रदान की। डॉ. केशव मेहरा ने प्रमुख खरीफ फसलों में समन्वित कीट तथा रोग प्रबंधन पर जानकारी प्रदान की तथा कीटनाशकों की उचित मात्रा ही कीट-रोग प्रबन्धन में उपयोग करने पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में कुलपति महोदय द्वारा किसानों को मूंग, मोठ तथा ग्वार के बीज वितरित किये गए।

वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दुर्गा सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम के दौरान मुकेश चौधरी तथा नवरतन प्रकाश उपस्थित रहे।

Author