
बीकानेर,खारड़ा –आस्था और श्रद्धा का प्रतीक झोरड़ा मस्त मंडल पैदल यात्री संघ आगामी 23 अगस्त अमावस्या को खारड़ा से रवाना होगा। यात्रा का शुभारंभ दोपहर 3 बजे हरिराम बाबा मंदिर, खारड़ा से धार्मिक अनुष्ठानों एवं जयकारों के साथ किया जाएगा।
संघ के संचालक सांवरमल सारस्वत, ओंकारमल गोदारा एवं नेमीचंद सारस्वत ने बताया कि इस पैदल यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, युवा, महिलाएँ व बुजुर्ग शामिल होंगे।
संघ चतुर्थी तिथि को प्रातः 5 बजे झोरड़ा धाम पहुंचकर हरिराम बाबा के दरबार में धोक लगाएगा। इस अवसर पर भक्तों में विशेष उत्साह रहेगा।
संघ रवानगी के समय हरिराम बाबा मंदिर के मुख्य पुजारी श्रवण दास स्वामी द्वारा बाबा की ज्योत कर संघ को रवाना करेंगे
संघ का महत्व और परंपरा
झोरड़ा मस्त मंडल पैदल यात्री संघ वर्षों से धार्मिक आस्था और सामूहिक एकता का प्रतीक रहा है। हर वर्ष अमावस्या को यह यात्रा आयोजित की जाती है, जिसमें श्रद्धालु पूरे उत्साह और भक्ति भाव से शामिल होते हैं।
पिछले वर्षों में भी यह यात्रा गाँव-गाँव से होते हुए झोरड़ा धाम पहुँची, जहाँ भक्तों ने बाबा के दरबार में धोक लगाकर सुख-समृद्धि की कामना की। संघ की यह परंपरा पीढ़ियों से जारी है, जो समाज में आपसी भाईचारा और आस्था को मजबूती प्रदान करती है।
गाँव एवं आसपास के श्रद्धालु यात्रियों को शुभकामनाएँ देने और रवानगी के साक्षी बनने के लिए बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।