बीकानेर,18 जनवरीा बीकानेर में खारा आद्योगिक क्षेत्र स्थित खारा ग्रोथ सेंटर उद्योग संघ के चुनाव 24 जनवरी को होंगेा चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैा 20 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं।
नामांकन वापसी 21 जनवरी को दोपहर 2 से 3 बजेे तक
और अधिक़त उम्मीदवारों की घोषणा 21 जनवरी को दोपहर 3 बजे बाद की जाएगीा
मतदान 24 जनवरी को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा।
इसके तुरंत बाद मतगणना होगी और परिणाम घोषित होंगेा
इस बीच वर्ष 2007 से 2014 तक अध्यक्ष पद पर रहे राजेश गोयल एक बार फिर मैदान में है। उनके पैनल में शैलेंद्र सिंह सचिव और मामराज पूनिया कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
राजेश गोयल की टीम ने प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया है। रमेश अग्रवाल के संयोजन में चुनावी रणनीति बनाई गई हैा राजेश गोयल और उनकी टीम के सदस्य खारा ग्रोथ सेंटर उद्योग संघ के सदस्यों के प्रतिष्ठानों, कारखानों एवं घरों तक पहुंंच रहेे हैं । सोहन जी खटोड,रामविलास परिहार ,रामसिह गोड अशोक तंवर,प्रकाश नवहाल ,विशनु शर्मा,हनुमान सिह ,मामराज पुनिया,गोपीकिशन जी गहलोत आल राजस्थान जिप्सम संघ के अध्यक्ष ,जेठमल जी बच्छ आदि ने मिलकर राजेश गोयल के अध्यक्षता मे पुरा पैनल विजय हो वो रणनीति बनाई ।
बुधवार को महेन्द्र शर्मा, हरिराम पंवार, राजीव मित्तल, मुकेश अग्रवाल समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने खारा ग्रोथ सेंटर उद्योग संघ के सदस्यों से सम्पर्क किया।
*संकल्प पत्र*
इससे पूर्व राजेश गोयल का अध्यक्षीय कार्यकाल 2007 से 2014 तक रहा है। उसमे अनेक कार्य हुए। विशेष रूप से एसोसियेशन भवन,अलग अलग फीडर का बनाना,रोडलाईट ,पानी की सप्लाई सुचारु करना आदि अनेक काम किए। इस बार उन्होंने संकल्प पत्र भी जारी किया हैा उनके संकल्प पत्र में आद्योगिक क्षैत्र मे हास्पीटल खुलवाना, स्कूल,रोड ,लाईट,पानी की सुविधा आद्योगिक क्षैत्र मे लाना प्राथमिकताओं में शामिल हैा
(1)-सरकारी डिस्पेंशरी हमारे आद्योगिक क्षेत्र में बनाएगे।
(2)-सरकारी स्कूल प्राइमरी तक बनाएगे ताकि लेबर के बच्चे पढ सके। लेबर ही उद्योग की मुख्य कडी है
(3) अग्निशमन सुविधा करवाएगे।
(4) क्षेत्र में पानी की निकासी हेतु नाले, नालियों का निर्माण करवाएगे
(5)- मूलभूत सुविधा, लाईट, पानी, सडक सुधार
(6) क्षेत्र की साफ सफाई समय समय पर करवाकर क्षेत्र को साफ सुथरा बनाएंगे।
(7)आवसीीय कालोनी हेतु पुरी सुविधा रीको से मिले ।
(8) सबको साथ लेकर क्षेत्र के विकास के लिए मन, कर्म व वचन से पूर्णतया समर्पित होकर सेवा
(9)एक खारा आद्योगिक क्षैत्र से बीकानेर बाईपास तक फोरलेन बनाऐगे
(10) बस स्टोप खारे के दो पोइट बनाऐगे ताकी लेबर को असुविधा ना हो।