Trending Now












बीकानेर,दिनांक 07 मार्च, 2023 को रात्रि को लगभग 2 बजे के आसपास हमारे प्रतिष्ठान श्री खण्डेलवाल स्वीट्स जो कि हल्दीराम प्याऊ, जयपुर रोड़, बीकानेर स्थित है, में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिसमें प्रतिष्ठान पूरी तरह से नष्ट हो गया । इसमे दुखःद बात यह रही कि इस दुर्घटना में हमारे दो साथी राकेश मण्डल एवं धन्ने सिंह की आग की चपेट में आने कारण मृत्यु हो गई। संस्थान इस दुःख की घड़ी में राकेश मण्डल व धन्ने सिंह के परिवारजनों के साथ खड़ा है व हरसंभव सहायता परिजनों को उपलब्ध करवाई जा रही है। यह एक अपूरणीय क्षति है जिसे हम शब्दों में व्यक्त नही कर सकते। संस्थान द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए मृतक साथी धन्ने सिंह के परिवारजानों को सर्वाधिक 45 लाख रूपये की सहायता प्रदान की गई है दुसरे साथी राकेश मण्डल के परिजन चूंकि अभी तक बीकानेर पहूँचे नही है अतः अभी तक उनसे इस संबंध में कोई वार्ता नही हुई है । कुछ लोगो द्वारा मुआवजे के सम्बन्ध में भेदभाव की भ्रामक खबरें चलाई जा रही है जो कि सही नही है। राकेश मण्डल हमारे संस्थान में काफी लम्बे समय से भरोसेमंद साथी रहा है व श्री खण्डेलवाल स्वीट्स के प्रमुख सदस्य के रूप में कार्यरत रहा है वह न सिर्फ व्यवसायिक ब्लकि पारिवारिक सदस्य के नाते श्री खण्डेलवाल परिवार से जुड़ा हुआ था। अतः उससे भेदभाव का सवाल ही पैदा नही होता । भेदभाव के आरोप पूर्णतया झूठे एवं निरर्थक है। खाओसा परिवार ने दो सदस्य खोयें है एवं पूरा खाओसा परिवार दोनो साथियों को अश्रुपुरित श्रदांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन करता है। श्री खण्डेलवाल स्वीट्स के संचालक श्री राजेष रावत द्वारा जिला प्रशासन, पूलिस प्रशासन व अग्निषमन दल को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया गया जिन्होनें समय रहतें पुर्ण सहायता उपलब्ध करा आग पर काबु पा लिया । खाओसा के संचालक योगेश रावत ने सभी मीडिया कर्मियो का आभार व्यक्त किया जिन्होंने दुःख की परिस्थिति में संस्थान का साथ दिया ।

Author