Trending Now

बीकानेर,आज बैशाखी वाले दिन जय विवेक चेरिटेबल नेत्र चिकित्साल्य में खालसा फाउंडेशन ने 10 जरूरतमंद मोतियाबिंद के मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन करवाया। बीते दिन 31 मार्च 2025 को जोड़ मेला कोनी में आंखों का निशुल्क जांच कैंप लगाया गया था। जिसमें 150 से जायदा मरीजों ने अपनी आंखों का चेकअप करवाया जिसमें 20 मोतियाबिंद के मरीज निकले मिले थे । थोड़े समय बाद ही खालसा फाउंडेशन के सदस्यों ने सभी मरीजों से संपर्क किया जिसमे 10 मरीजों ने अपनी आंखों का ऑपरेशन कराने की इच्छा वयकत की। इस सेवा में खालसा फाउंडेशन के सदस्य कुलविंदर सिंह पुत्र स. हाकम सिंह निवासी कनाडा का मुख्य योगदान रहा व सन्दीप सिंह ने भी सहयोग किया । व इसी के साथ खालसा फाउंडेशन के अध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया कि आंखो के ऑपरेशन की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। हमें सभी को इस परकार के सामाजिक कार्यों के लिए तैयार रहना चाहिए। इस दौरान मरीज व मरीजों के साथ आए परिजनों ने इस नेक कार्य के लिए खालसा फाउंडेशन के सदस्यों का धन्यवाद किया।

Author