Trending Now




बीकानेर,आज 6 बी एल डी, पहलवान का बेरा भुट्टो के कुए पंचायत में सुखदेवपुरा, बंदर वाला गांव में तीनों जगह सभाओं को संबोधित करते हुए गोविंद राम मेघवाल विधायक खाजूवाला पीसीसी उपाध्यक्ष ने कहा राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के नेतृत्व में पिछले ढाई साल में रिकॉर्ड तोड़ विकास के कार्य किए गए हैं मेघवाल ने कहा कि पीने के पानी के लिए गांव-गांव में जल मिशन योजना के तहत 600 करोड रुपए दिए गए वह खाजूवाला क्षेत्र की नहरों की मरम्मत के लिए 500 करोड़ रुपए रिलाइनिंग के लिए स्वीकृत किए गए अधिकतर नेहरो में कार्य शुरू हो चुका है माईनरों में काम चालू हो चुका है जो बाकी बच गए हैं वहां भी जल्द ही टेंडर डालकर के कार्य स्वीकृत करके शुरू किए जाएंगे मेघवाल ने कहा कि खाजूवाला क्षेत्र में 21 प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया है वहां भवन भी बनाए जाएंगे और खेल के मैदानों में भी स्वीकृति दिलाई जाएगी जहा भवन टूटे हुए हैं वहां पर जल्द ही नए भवनों स्वीकृति देकर के भवन अच्छे बनाए जाएंगे मेघवाल ने बताया कि खाजूवाला क्षेत्र की डामर सड़कें जगह-जगह नवीनीकरण किया जा रहा है सत्तासर से बीकानेर की सड़क के करीब 100 करोड रुपए स्वीकृत किए जा चुके हैं वहां भी जल्द से जल्द कार्य शुरू कराया जाएगा दूसरी तरफ जो केंद्र सरकार है उसकी लापरवाही के कारण कोरोना महामारी फैली है पूरे देश में वैक्सीन का इंतजाम नहीं करने के कारण बहुत सारे लोग मौत के मुंह में चले गए।पूरे देश में ऑक्सीजन की सप्लाई पूरी नहीं करने के कारण ऑक्सीजन के अभाव में लोग मर गए लेकिन मैं धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूं मुख्यमंत्री जी का उन्होंने राजस्थान में कोरोना प्रबंधन सही करने ओर घर-घर निशुल्क दवाइयां वितरण करने के कारण लोगों का बचाव हो गया है दिल्ली की सीमा पर पिछले 9 महीने से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें 600 किसान शहीद हो चुके हैं
किसान मांग कर रहे हैं कि कृषि के संबंध में जो तीन काले कानून केंद्र सरकार ने लागू किए हैं वह वापस लिए जाएं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह दोनों किसानों को आंतकवादी बता रहे हैं किसानों को खालिस्तानी बता रहे हैं नक्सलवादी बता रहे हैं कह रहे हैं कि वह किसान ही नहीं है आए दिन किसानों को अपमानित कर रहे हैं 600 किसान शहीद होने के बावजूद भी उन तीनों काले कानूनों को वापस लेने के लिए तैयार नहीं है मेघवाल ने चेतावनी देते हुए कहा की केंद्र सरकार यदि काले कानूनों को आपने वापस नहीं लिए तो आंदोलन चलता रहेगा। यह किसानों का आंदोलन खाली पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश का नहीं हैं यह पूरे देश का आंदोलन है हम किसानों का समर्थन करते हैं यदि हम लोगों को भी सीमा पर जाना पड़ा तो हम जाएंगे और मेघवाल ने किसानों को आह्वान किया चेताया कि यदि यह किसान आंदोलन हार गए तो पूरे देश का किसान हार जाएगा और यदि कानून लागू हो गए किसानों की जमीनें चली जाएगी किसान मजदूर बनकर रह जाएगा और यह जो तानाशाह बन चुके हैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह इन्होंने पूरे देश को आर्थिक रूप से बर्बाद कर दिया नोटबंदी लगाने से रुपए की कीमत खत्म हो गई जमीन की कीमत खत्म हो गई जीएसटी लगाने से व्यापार चौपट हो गया इनके सहयोगी लोग नीरव मोदी विजय माल्या हजारों करोड रुपए लेकर बैंकों से विदेश फरार हो गए और यह सब लूटने वाले लोग इनसे मिले हुए हैं अमित शाह और नरेंद्र मोदी दोनों पूंजीपतियों की कठपुतली हो गए हैं देश की संवैधानिक संस्थाओं को बेच दिया रेलवे बीएसएनएल एयरपोर्ट बैंक हाईवे इन्होंने अंबानी और अडानी को भेज दिया है पूरे देश की कंपनियां संविधानिक संस्थाओं को बेचने में लगे हुए हैं उनकी खबरें गोदी मीडिया अखबारों में बता नहीं रहा है इस कारण से हमारा देश प्रतिदिन कमजोर हो रहा है इसलिए हम सबको मिलकर यदि प्रजातंत्र को बचाना है तो केंद्र सरकार के विरुद्ध में खड़ा होना पड़ेगा मेघवाल ने कहा कि 25 सांसद हमारे चुनकर गए हैं लेकिन एक भी कृषि कानून के विरुद्ध में नहीं बोल रहा है उनके मुंह बंद है यदि कोई कोर्ट फैसला देता है उस कोर्ट के जज को धमकाने की कोशिश करते हैं यदि कोई मीडिया इनके खिलाफ लिखता है उस पत्रकार को मरवाने की साजिश करते हैं देश की डेमोक्रेसी बिल्कुल निचले पायदान पर आ गई है इसलिए हम सबको मिलकर इनके विरुद्ध में बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा करने की जरूरत है मेघवाल ने कहा है कि राजस्थान सरकार विकास के प्रति कटिबंध है और जो यह केंद्र की सरकार हमारे बजट में कटौती कर रही है उस कारण से भी विकास के काम अवरुद्ध हो रहे हैं हम सबको मिलकर बीजेपी की निकम्मी सरकार का विरोध करना पड़ेगा तथा जो बीकानेर के एमपी है अर्जुन राम जी एक भी दिन बीकानेर जिले की समस्याओं के लिए नहीं बोलते मात्र प्रधानमंत्री की हां में हां मिलाते हैं उस कारण से बीकानेर जिला विकास में पिछड़ गया है केंद्र सरकार से जो बजट यहां लाकर खर्च होना चाहिए वह नहीं हो रहा है सभा से पहले पहलवान का बेरे में सरपंच नाजू खा ने साफा पहनाकर स्वागत किया शिव नगर में कमल सिंह ने साफा पहनाकर स्वागत किया बांद्रवाला में चंद्र सिंह भोजराज सिंह ने माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। गांवों में प्राइमरी से मिडिल स्कूल होने पर गांव में भयंकर उत्साह है जगह-जगह विधायक का स्वागत किया जा रहा है मालाएं पहनाई जा रही है खाजूवाला क्षेत्र में पहली बार रिकॉर्ड तोड़ विकास के कार्य किए जा रहे हैं गोविंद राम के साथ इन सभाओं में रोशनी सरपंच, राजेंद्र जांगू नाजु खा, भुट्टो का कुआं सुखदेवपुरा में रामप्रताप कमल सिंह बाबूलाल मूल सिंह ईश्वर मेघवाल मुरलीधर अमरपुरा सरपंच नाडा सरपंच बांदरवाला में सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी,चंद्र सिंह गजराज सिंह सहित सैकड़ों लोग ग्रामीण सभा में सम्मिलित हुए तथा आठ सीएम में जगदीश स्वामी सहित सभी ने सभा करके गोविंद राम का स्वागत किया ।

Author