
बीकानेर,पुगल,खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने आज उपखंड पुगल में विधुत विभाग के नवीन सहायक अभियन्ता कार्यालय की बिल्डिंग व मकेरी 33/11 केवी जीएसएस की बिल्डिंग का शिलान्यास और ककराला, सियासर चौगान 33/11 केवी जीएसएस का लोकार्पण किया
कार्यक्रम में अधिशाषी अभियंता राजेन्द्र कुमार मीणा, अधिशाषी अभियंता सिविल हेमेंद्र सिंह शेखावत सहायक अभियन्ता नरेंद्र सोनगरा सहायक अभियन्ता सिविल बृजपाल सिंह भाटी सहायक अभियन्ता खाजूवाला सतीश सहायक अभियन्ता छतरगढ़ मोती पुरी सहित कनिष्ठ अभियंता एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए सहायक अभियन्ता कार्यालय की बिल्डिंग की स्वीकृति राशि 55 लाख रूपये व 33 केवी जीएसएस मकेरी की बिल्डिंग की स्वीकृत राशि 32 लाख रुपए का और 33 केवी जीएसएस ककराला व सियासर चौगान की बिल्डिंग व जीएसएस 32-32 लाख व जिसमें जीएसएस निर्माण राशि 5-5 करोड़ का बजट स्वीकृत है
विधायक डॉ विश्वनाथ ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा खाजूवाला विधानसभा विधुत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए भाजपा के शासन काल में छतरगढ़ और सुरासर पुगल में 220 केवी जीएसएस स्वीकृत हुए खाजूवाला में अधिशाषी अभियंता कार्यालय खुलवाया और पुगल में सहायक अभियन्ता कार्यालय खोले साथ आरडीएस योजना के तहत हर ढाणी को विद्युतिकरण कर रहे हैं सोलर एनर्जी में खाजूवाला विधानसभा में 4 हजार मेगावाट लग रहा है अब पुगल में सहायक अभियन्ता कार्यालय खुलने से किसानों की विधुत सम्बन्धी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही होगा पुगल में 220 केवी जीएसएस बना रहा शीघ्र इसकी इसका लाभ पुगल को मिलने लगेगा सियासत चौगान व ककराला 33/11 केवी जीएसएस का लाभ आज से किसानों को मिलेगा जिससे यहां वोल्टेज की समस्या नहीं रहेगी मकेरी मे 33/11 केवी जीएसएस की बिल्डिंग बनने से आमजन को फायदा होगा
समारोह में भाजपा मण्डल अध्यक्ष डुगरसेन भाजपा जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल सवाई सिंह तंवर सरपंच थारूसर हाकम खा सरपंच ककराला मोडाराम सरपंच सियासर पचकोसा सतपाल गोदारा सरपंच सियासर चौगान खलील खा सरपंच गुलुवाली देवीलाल लिम्बा व्यापार मण्डल अध्यक्ष मनीराम ज्याणी भीम सिंह राठौड़ बच्चन सिंह राठौड़ मनीराम ज्याणी नरेंद्र सारण पंचायत समिति सदस्य नारायण झोरड चन्दन सिंह सोढा शंकर लाल मेघवाल हरखाराम चौधरी चन्दन सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं किसान शामिल हुए