Trending Now




बीकानेर,आजादी के अमृत महोत्सव के चलते जम्मू कश्मीर से साइकिल यात्रा पर निकले बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला पहुंचे. बीएसएफ कमांडेंट महेंद्र सिंह के नेतृत्व में जवानों और आमजन ने साइकिल यात्रा में आए जवानो राष्ट्रभक्ति गीतों के साथ स्वागत किया गया.ये यात्रा 13 अक्टूबर को जम्मू के ऑक्ट्राई सीमा चौकी से रवाना हुई थी, जो पंजाब होते हुए अब राजस्थान में प्रवेश कर चुकी है. श्रीगंगानगर से होते हुए ये जवान आज खाजूवाला पहुंचे. राजस्थान के विभिन्न शहरों से होते हुए 13 नवम्बर को गुजरात के भुज पहुंचकर ये यात्रा संपन्न होगी. जम्मू से भुज तक की इस यात्रा का जगह-जगह स्वागत हो रहा है. असिस्टेंट कमांडेंट प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पहुंची साइकिल रैली में शामिल जवानों का कहना है कि हम देश के आम नागरिक में राष्ट्रभक्ति का भाव जागृत करने और बीएसएफ से जुड़ने की कोशिश कर रहे है. सीमा सुरक्षा बल की ओर से निकाली जा रही साइकिल रैली 25 शहरों से होते हुए लगातार 32 दिनों तक चलते हुए गुजरात के भुज में पहुंचेगी. यात्रा में शामिल जवान 2 हजार 112 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय करेंगे.

Author