
बीकानेर,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत खादी ग्रामोद्योग आयोग की ओर से आज पूरे देश भर के लोगों को 200 करोड रुपए की सब्सिडी जारी की गई । यह सब्सिडी केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने बटन दबाकर सभी लाभार्थियों के खातों में प्रेषित कर दी ।खादी ग्रामोद्योग आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार की मौजूदगी में मेघवाल ने ग्रामोद्योग विकास योजना शुरू की । इस योजना के तहत हुनरमंदों को उपकरण प्रदान किए गए। इस अवसर पर कानून मंत्री ने कहा कि लगभग 600 करोड रुपए के ऋण भी जारी किए गए हैं जो कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लोगों को दिए जाएंगे ।