बीकानेर, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा ने गुरुवार को रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित खादी मंदिर परिसर में चल रहे आवासीय प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन किया।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में अंबर चरखा और लूम्स की रिपेयरिंग और रखरखाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्य से जुड़े लोगों के लिए यह उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थी पूरे मनोयोग के साथ इन उपकरणों की मरम्मत, रखरखाव का प्रशिक्षण लें, जिससे व्यवहारिक जीवन में इसका उपयोग किया जा सके। उन्होंने अब तक दिए गए प्रशिक्षण का फीडबैक लिया। खादी के संभागीय अधिकारी मदनचंद स्वामी ने बताया कि आवासीय प्रशिक्षण 28 नवंबर से 27 दिसंबर तक चलेगा। इसमें 22 व्यक्ति प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस अवसर पर गिरधारीलाल भादू ,शिशुपाल सिंह, इंदु स्वामी और वर्षा सारस्वत मौजूद रहे।