Trending Now












श्रीडूंगरगढ़ / खादी एंव ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा आज श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे और खादी ग्रामोद्योग विकास समिति श्री डूंगरगढ़ के द्वारा रखे गए खादी कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में लगाई गई खादी के उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया व समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोर्ड अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि खादी सिर्फ कपड़ा नही है एक विचार है और खादी को घर घर तक पहुंचाने व कामगारों, बुनकरों को उचित सहूलियत प्रदान करने के लिए विभाग लगातार कार्य कर रहा है व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खादी के उत्थान के लिए प्रयासरत है। कार्यक्रम के अध्यक्ष दिनेशचन्द जैन ने स्वागत भाषण देते हुए संस्थाओ को रोजगार बढ़ाने हेतु कच्चा माल संस्था संघ के माध्यम से दिलाने की मांग की । विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रतिनिधि केशरराम गोदारा ने कहा कि खादी आजादी का प्रतीक है ,इसके द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार को बढ़ावा मिला है । इस दौरान राजेन्द्र अग्रवाल गोविन्दगढ़,अनिल शर्मा राजस्थान खादी संस्था संघ जयपुर, श्याम महर्षि, श्री गोपाल राठी, विजयराज सेवग, सुशील सेरडीया,सोहनलाल महिया,दयानंद सारण, रतनसिंह,हरिराम सारण,हनुमान महिया,कैलाशसिंह राजपुरोहित, महावीर सारस्वत, अनिल धायल, अशोक पारीक सहित बड़ी संख्या में खादी संघ बीकानेर एवं श्री डूंगरगढ़ के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संस्था के मंत्री ओमप्रकाश शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया ।

 

Author