बीकानेर, राज्य केशकला बोर्ड अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने गुरुवार को नोखा विधानसभा के जांगलू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिलान्यास किया । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री गहलोत ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं के उन्नयन से जुड़ी योजनाएं किसी भी किसी भी जनकल्याणकारी सरकार के कार्य का पैमाना है। राज्य सरकार ने अत्यधिक संवेदनशीलता के साथ हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी ली है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए तक के निःशुल्क इलाज सुविधा, 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा ऐसी योजना है जिससे आमजन को बहुत संबल मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में नए प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले गए हैं। साथ ही इन केन्द्रों पर बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाया जा रहा है। उन्होंने ग्रामवासियों को नई सीएचसी का निर्माण प्रारम्भ होने पर बधाई देते हुए कहा कि इसके लिए ग्रामवासी सरकार के आभारी है।इस पर 20 लाख रुपए की लागत आएगी।
इस अवसर पर प्रेमाराम मेघवाल, पांचू विकास अधिकारी जसवंत बिश्नोई, बनवारी लाल सियाग, ग्राम विकास अधिकारी अर्चना, उपसरपंच जगदीश बिश्नोई, भंवर लाल सुथार समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।