
बीकानेर, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने शुक्रवार को लूणकरणसर क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्राम लालमदेसर (मगरा), बासी बरसिंहसर, भोलासर, अक्कासर, कोलासर, पलाना, उदयरामसर, आदि गांवों में स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की। केशकला बोर्ड अध्यक्ष गहलोत ने बताया कि उन्होंने बीकानेर में बनने वाले सेन समाज के छात्रावास के भूमि पूजन की तैयारियों को लेकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की तथा छात्रावास के माध्यम से समाज के युवाओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ बड़ी संख्या में आमजन को मिल रहा है। सरकार की यह योजनाएं अंतिम छोर के व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का काम रही है। सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण जनप्रतिनिधि भी आगे आएं।