Trending Now

 

बीकानेर,सीए जसवंत सिंह बैद आईसीएआई चेयरमैन ने कहा कि यूनियन बजट 2025 मे सभी वर्गों का ध्यान मे रखते हुए मध्यम वर्गीय व्यापारी व करदाताओ को राहत प्रदान की गई है | एमएसएमई सेक्टर को प्रोत्साहन देने के लिए इसके दायरा बढ़ाया गया है | अपडेटेट रिटर्न लगाने की समय सीमा को 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दी गई है| हाईयर टीडीएस प्रोविजन की दरे अब सिर्फ जिनके पास पेन कार्ड नहीं है उन पर लागू होगी | स्माल चेरीटेबल ट्रस्ट के रजिस्ट्रैशन की सीमा को 5 साल से बढ़ाकर 10 साल करना स्वागत योग्य कदम है | जीवन रक्षक व महत्वपूर्ण दवाईओ पर अप्रत्यक्ष करों की दरों को घटाना मध्यमवर्गीय व गरीब लोगों को राहत प्रदान करेगा | किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने से ऐग्रिकल्चर सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा |

 

Author