












बीकानेर, जयपुर में आयोजित 19 वीं राज्य स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता 2025 में आधारशिला इन्वेटिव इंग्लिश स्कूल, बीकानेर की कक्षा तीन की छात्रा काव्या गहलोत पुत्री पारस गहलोत ने 8 मिनट में 200 सवालों का जवाब देकर डी.-प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर बीकानेर का गौरव बढ़ाया है।
नन्हीं बालिका काव्या ने इस सफलता का श्रेय मुरलीधर व्यास कॉलोनी के यूसीमास संस्थान तथा माता-पिता व स्कूल के गुरुजनों को दिया है। बालिका काव्या को अबेकस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ट्राफी, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
–
