Trending Now




बीकानेर,बेटी कविता सियाग ने राजस्थान प्रदेश का मान बढ़ाते हुवे इतिहास रचा, जिससे आपको अवगत करवाना चाहता हुं, कि जब से साइकलिंग सुरु हुई ह तब से राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान को कभी गोल्ड मेडल जीतने का सौभाग्य नहीं मिला था, जो बेटी कविता सियाग ने साइकलिंग में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा गया है,

अक्टूबर 2022 में गुजरात प्रदेश में 36वे नेशनल गेम्स आयोजित हुए थे जिसमे बेटी कविता सियाग ने सीनियर वर्ग के 30km व्यक्तिगत टाइम ट्रायल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा, जो आजतक का नेशनल गेम्स का राजस्थान के लिए पहला गोल्ड मेडल ह साइकिलिंग गेम्स में, ये नेशनल गेम्स 4 या 5 वर्ष के अंतराल से आयोजित होते ह, तथा इस वर्ष महाराष्ट्र में जनवरी 2023 में आयोजित 27वी नेशनल रोड साइकलिंग चैंपियनशिप में बेटी कविता सियाग ने राजस्थान प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुऐ भाग लिया और इसी 30km टाइम ट्रायल रेस में फिर गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा गया,, नेशनल चैंपियन का 24 वर्ष बाद दूसरा व महिला वर्ग का प्रथम गोल्ड मेडल जीतने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है , तथा मिक्स रिले टीम इंवेंट में ब्रॉन्ज मेडल भी कविता के प्रतिनिधित्व में जीता गया है।

इस प्रकार बेटी कविता सियाग द्वारा गोल्ड मेडल जीतने की इस उपलब्धि के लिए कविता सियाग को अशोक गहलोत , खेलमंत्री अशोक चांदना तथा खेल परिषद अध्यक्षा कृष्णा पूनिया के कर कमलों से जयपुर बुलाकर सम्मानित किया गया व बधाई दी गई, तथा स्थानीय नेताओं द्वारा बधाई दी गई,,,
गुजरात में आयोजित नेशनल गेम्स में राजस्थान से भाग ले रहे 250 खिलाड़ियों के दल में से सिर्फ 3 खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल जीतने का सौभाग्य मिला था,,

Author