Trending Now


बीकानेर,खारड़ा,खेतों में एक बार फिर “कातरा किट” (आर्मीवर्म) का कहर देखने को मिल रहा है। यह कीट तेजी से फसलों को नुकसान पहुँचा रहा है, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। सबसे अधिक असर मुंग , मोठ और ग्वार जैसी फसलों पर देखा जा रहा है।

गाँव खारड़ा के किसान ओम प्रकाश तावनिया ने बताया, “हमने बड़ी मेहनत से फसल उगाई थी, लेकिन कातरा किट ने कुछ ही दिनों में पत्तियों को चट कर दिया। अब पूरी फसल बर्बाद होने का डर है।”

कातरा किट रात के समय अधिक सक्रिय रहता है और पत्तियों को अंदर से खा जाता है, जिससे पौधे कमजोर होकर सूखने लगते हैं। यह कीट झुंड में आकर पूरी फसल को नष्ट कर देता है, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है।

कृषि विशेषज्ञों की सलाह:
कृषि विभाग के अधिकारीयों ने किसानों को सतर्क रहने और नियमित निगरानी करने की सलाह दी है। विभाग द्वारा सुझाए गए जैविक और रासायनिक उपायों को अपनाकर कीट पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

सरकार से मांग:
किसानों ने सरकार से तत्काल सर्वे कर मुआवजा देने की मांग की है ताकि वे दोबारा फसल की तैयारी कर सके

Author