बीकानेर,कोटगेट क्षेत्र के कटला व्यापारी लंबे समय से नगर निगम की कामचोरी से परेशान हैं। रोज हजारों ग्राहकों की आवाजाही वाले इस क्षेत्र में नाले के पास ही कचरा कलेक्शन सेंटर बना दिया गया है। प्रबंधन के अभाव में यहां हर वक्त गंदगी का ढ़ेर लगा रहा है। व्यापारियों के अनुसार सुंदर मार्केट व बाबूजी प्लाजा के पीछे नालियों का गंदा पानी डागा नाले की तरफ आता है। यहीं पर कचरा कलेक्शन सेंटर है। गंदे पानी व कचरे की वजह से माहौल बेहद गंदा हो जाता है। कीचड़ भरे कचरे की बदबू से ग्राहकों व दुकानदारों का जीना ही दुश्वार हो रखा है। कचरे के ढ़ेर पर पशुओं का जमावड़ा भी हो जाता है। इससे गौवंश की दुर्दशा हो रखी है। आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद नगर निगम कोई समाधान नहीं कर रहा है। पार्षद को भी अवगत करवाया जा चुका मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही।
आज परेशान व्यापारियों ने सादुल स्कूल के आगे मुख्य मार्ग जाम कर नारेबाजी की। व्यापारियों ने नगर निगम हाय हाय के नारे लगाए।