
बीकानेर, केसर देसर जाटान के नवयुवक काना राम कस्वां को दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग से पीएचडी (डॉक्टरेट) की उपाधि प्रदान की गई है।
डॉ. काना राम कस्वां ने अपना शोधकार्य “गंग कवि के काव्य में मानव मूल्य” विषय पर पूर्ण किया, जिसमें उन्होंने गंग कवि की काव्यधारा में समाहित मानवीय मूल्यों का साहित्यिक दृष्टिकोण से विश्लेषण प्रस्तुत किया है।
उनके शोधकार्य का निर्देशन ख्यातिलब्ध साहित्यकार एवं शिक्षाविद् प्रो. पूरन चंद टंडन, हिंदी विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय (शोध निर्देशक एवं अध्यक्ष – भारतीय अनुवाद परिषद, नई दिल्ली) द्वारा किया गया।
इस शोधकार्य के लिए डॉ. कस्वां को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी द्वारा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जे आर एफ) प्रदान की गई थी।
वर्तमान में वे दिल्ली विश्वविद्यालय में ही हिंदी विषय के अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं, तथा निरंतर शोध एवं शिक्षण के क्षेत्र में सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
उनकी इस उल्लेखनीय शैक्षणिक उपलब्धि पर परिजनों, ग्रामीणों, मित्रों एवं शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।