Trending Now

बीकानेर,करुणा इंटरनेशनल बीकानेर द्वारा चल रहे 15 दिवसीय चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान का समापन शिवबाड़ी स्थित शिवमठ के अधिष्ठाता परम आदरणीय विमर्शानंद जी महाराज के मुख्य आथित्य में संपन्न हुआ।इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज अक्षय तृतीय, बीकानेर स्थापना दिवस एवं परशुराम जयंती के अवसर पर वसुदेव कुटुंबकम की भावना साकार करने के लिए करुणा इंटरनेशनल गत तीन दशकों से कार्य कर रही है इसी कड़ी में यह महत्वपूर्ण चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान है। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी प्राणी मात्र के प्रति दया करुणा का भाव रखें और माता-पिता का सम्मान करें ।
करुणा इंटरनेशनल के अध्यक्ष मेघराज बोथरा ने बताया कि की समापन अवसर पर विभिन्न प्रकार के संदेश लिखी हुई पतंगे वितरित की गई जिस पर करुणा, प्रेम, सत्य,अहिंसा, पशु– पक्षी रक्षा ,जल संरक्षण ,पेड़ लगाओ, धरती बचाओ आदि संदेश लिखे हुए थे।
इस अवसर पर करुणा इंटरनेशनल के शिक्षा अधिकारी घनश्याम साध ने 15 दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 50 से अधिक विद्यालयों में जाकर करुणा इंटरनेशन के सदस्यों में चाइनीज मांझे के खिलाफ बच्चों में जन जागृति की एवं चाइनीज मांझे का उपयोग न करने की शपथ दिलाई।
करुणा इंटरनेशनल के सचिव राजेश रंगा ने बताया कि इस अभियान के दौरान चाईनीज मांझे के खिलाफ नारे लिखे एवं पतंगों का वितरण बच्चों एवं आम जन को किया गया।
करुणा अंतरराष्ट्रीय के संरक्षक जतनलाल दूग्गड ने बताया कि यह 15 दिवसीय अभियान करुणा इंटरनेशनल के सचिव राजेश रंग के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ समापन समारोह में करुणा इंटरनेशनल के पदाधिकारी,अनेक गणमान्य लोग एवं बच्चे उपस्थित थे।

Author