












बीकानेर,कार्तिक आचार्य पुत्र किशोर आचार्य भाजपा नेता (सादुल स्पोर्ट्स स्कूल का विद्यार्थी है) का 69 वी 17 वर्ष राष्ट्रीय छात्र फुटबॉल प्रतियोगिता जो पानीपत हरियाणा में 12 से 16 जनवरी होने जा रहा है उसमें बीकानेर के एक मात्र लड़के का चयन हुआ है ।।
स्कूल के कोच, उदय क्लब के कोच,ओर उसके साथी खिलाड़ियों का बहुत बहुत आभार जो उन्होंने बच्चे का हौसला बनाए रखा
इसी कारण आज ये इस मुकाम पर पहुंच पाया जिसके लिय पिछले 4 सालों से बहुत कड़ी से कड़ी मेहनत कर रहा है !!!
भाजपा नेता सत्यप्रकाश आचार्य,बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद जी व्यास और परिवार के लोगों ओर मिलने वाले ने कार्तिक आचार्य को फोन से बधाई दी और मोहल्ले में मिठाई बाट कर खुशी का इजहार किया
