श्रीकोलायत,सांख्य दर्शन के प्रणेता महर्षि कपिल मुनि की तपस्थली श्रीकोलायत में कार्तिक मेले के चौथे दिन बुधवार को नगर परिक्रमा, शाही स्नान सहित विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए। वहीं धर्मशालाओं में पूर्णिमा को आयोजित होने वाली सामाजिक बैठकों को लेकर रुपरेखा तैयार की गई। कार्तिक शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी पर जूना अखाड़ा, आह्वान अखाडा के साधु संतों की ओर से ढोल नगाड़ा, शंख, तूरी सहित वाद्य यंत्रों के साथ शाही रथ पर नगर परिक्रमा निकाली गई। नगर परिक्रमा कपिल मुनि मन्दिर से शुरू होकर तहसील परिसर, ग्राम पंचायत रोड, बैंक मार्ग, कोडाणा भैरव मंदिर मार्ग, सदर बाजार, कपिल मुनि मन्दिर मार्ग होते हुए मुख्य घाट पहुंची। इसके बाद संत महात्माओं ने कपिल मुनि मन्दिर में शाही स्नान किया। इससे पूर्व भगवान कपिल मुनि की पूजा अर्चना कर जयघोष के साथ नगर परिक्रमा शुरू हुई। परिक्रमा के दौरान साधु संतों द्वारा तलवार, लाठी चलाकर धर्म रक्षार्थ शास्त्र के साथ शस्त्र के ज्ञान का भी संदेश आमजन को दिया। शाही स्नान के साथ ही कपिल सरोवर में तीर्थ स्नान शुरू हो गया है। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर, विकास अधिकारी दिनेशसिंह भाटी, झंवरलाल सेठिया, भाजपा नेता भूपसिंह समाजसेवी खिंयाराम सैन,भगवानदेव सारस्वत ईमीलाल नैण शामिल हुए। शाही रथ पर भगवान कपिल मुनि प्रतिमा की पूजा पुजारी बनवारीलाल व नवरतन ने की।
सजा हाट बाजार
कार्तिक मेले के दौरान कस्बे में अस्थायी रूप से हाट बाजार में दुकानें लग चुकी है। इन पर तीर्थ स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं की
भीड़ उमड़ी रही। लोगों जरूरत के
सामान की खरीदारी कर रहे हैं।
फायर ब्रिग्रेड पहुंची
मेले के दौरान आगजनी की अप्रिय घटना पर काबू पाने के लिए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय से मांगी गई फायर ब्रिग्रेड का दल वाहन के साथ पहुंच चुका है। शेष व्यवस्थाओं को जल्द ही पूर्ण कर दिया गया है।
प्रेमगिरी ढाई दिन का श्रीमहंत नियुक्त
यहां कपिल सरोवर में शाही स्नान के बाद जूना अखाड़ा और आह्वान अखाड़े के साधु संतों द्वारा कार्तिक मेले में संत समाज की सभी व्यवस्थाओं को लेकर कार्यकारिणी की घोषित कर दी गई। कार्यकारिणी में साधु प्रेमगिरी को ढाई दिन का श्रीमहंत नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कार्यकारिणी में भगवानगिरी को कोतवाल,चरणसिंह को कारोबारी और मेले का संरक्षक जयदेवगिरी को नियुक्त किया गया है।