Trending Now
बीकानेर,राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली तीरन्दाजी प्रतियोगिता में अंत्योदय नगर स्थित रमेश इंग्लिश स्कूल (सीनियर सैकंडरी) की छात्रा करणी कुमावत ने सिल्वर मैडल अपने खाते में डाला है। वो देश में दूसरे स्थान पर रही और सिल्वर मैडल जीतने वाली टीम में शामिल रही। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीफआई) की ओर से ये प्रतियोगिता मणिपुर (इम्फाल) में 14 से 19 जनवरी के बीच आयोजित की गई थी। जिसमें राजस्थान ने टीम मुकाबले में फाइनल में स्थान बनाकर सिल्वर मेडल जीता। इस टीम में मुख्य खिलाड़ी रमेश इंग्लिश स्कूल की करणी कुमारी कुमावत शामिल रही। इसके अलावा राजस्थान की  दौरीश खंडाना, दुर्गेश्वरी और खुशदीप कौर भी टीम का हिस्सा रही। अपनी कड़ी मेहनत और कोच श्याम सुन्दर स्वामी के अथक प्रयास से  सिल्वर मैडल हासिल किया। रमेश इंग्लिश स्कूल के निदेशक अमिताभ हर्ष और प्रिंसीपल सेनुका हर्ष ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर बधाई दी।

Author