बीकानेर,करणी गौ सेवा समिति कोटासर गौशाला को आज गोपालन विभाग जयपुर राजस्थान के द्वारा जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ गौशाला वर्ष 2024,25 को सम्मानित जिला कलेक्टर के द्वारा प्रथम पुरस्कार का सम्मान किया गया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गोशाला प्रबंधक अगर सिंह पड़िहार ने बताया गोशाला कमेटी के किशोर सिंह, मालाराम सारण, मालसिंह, मदनलाल जोशी, मुलाराम सारण सहित गौशाला के समस्त पदाधिकारी रहे मौजूद करणी गो सेवा समिति कोटासर गौशाला को जिला स्तर पर प्रथम श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ गौशाला पुरस्कृत करने पर गौशाला प्रबंधक अगर सिंह पड़िहार व गौशाला कमेटी ने गोपालन विभाग जयपुर राजस्थान पशुपालन विभाग बीकानेर का आभार जताया आभार। प्रबंधक ने बताया कि को ग्राम सेवा संघ बीकानेर की पावन प्रेरणा से प्रेरित होकर गौशाला का संचालन शुरू हुआ समय-समय पर को ग्राम सेवा संघ का मार्गदर्शन मिला इसलिए गौशाला कमेटी प्गो ग्राम सेवा संघ का आभार व्यक्त करती है साथ ही साथ समस्त ग्राम वासियों का निरंतर सहयोग मिला एवं गौशाला से जुड़े समस्त दानदाताओं के द्वारा गौशाला विकास से लेकर गौ सेवा तक का बहुत बड़ा सहयोग मिला इसलिए गौशाला कमेटी गौशाला से जुड़े समस्त दानदाताओं भामाशाहों ग्राम वासियों संत जनों का आभार व्यक्त करती हैं।श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर प्रथम श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ गौशाला जिला स्तर पर गोपालन विभाग राजस्थान सरकार जयपुर एवं गोपाल पशुपालन विभाग बीकानेर के द्वारा पुरुस्कृत की गई। बीकानेर के पर्यावरण प्रेमी रमेश कुमार बोरा सुनील कुमार माथुर अरविंद सिंह शेखावत के द्वारा पुरस्कृत गौशाला का सम्मान एसएससी डिफेंस आईपीएस (व्यास कॉलोनी बीकानेर)के परिसर में गौशाला कमेटी का सम्मान किया गया ।