Trending Now

बीकानेर,करमाबाई जाट महिला संस्था ने स्कूल के बच्चों को गर्म कपङो व जूते -जुराब का वितरण किया। 15 से 30 दिसंबर तक शीतकालीन सुरक्षा पखवाड़ा के तहत बीकानेर खान कॉलोनी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बीकानेर में कर्माबाई जाट संस्थान द्वारा स्कूली बच्चों को जूते जुराब वह गर्म कपड़ों का वितरण किया गया अध्यक्ष अलका चौधरी ने बताया यह है संस्था द्वारा हर साल यह कार्य किया जाता है इस कार्य में संस्था की सचिव मोनिका चौधरी रजनी चौधरी भंवरी डोलिया अपराजिता सुनीता चौधरी वह रामा सीलू संस्था की अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे स्कूल प्राचार्य ने सभी संस्था के कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया

Author