Trending Now












बीकानेर, पश्चिमी राजस्था के हरिद्वार तुल्य माने जाने वाले महर्षि कपिल मुनि की तपस्थली श्रीकोलायत स्थित कपिल सरोवर में मछलियां मरने लगी है। आलम ये है कि पूरा सरोवर मृत मछलियों से अटने लगा है। जिसकी वजह से आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। कपिल सरोवर में अचानक हजारों मछलियां मछलियों के मृत होने की घटना से लोग हैरान है । जल्य जीवों का यूं मर जाना आम जनता के लिए चिंता का विषय है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ सालों में इस तरह की घटना निरंतर सामने आती रही है परंतु इस बार जल्य जीवो के मृत्यु का आंकड़ा हर बार की तुलना में कई गुना है । जिससे यहां स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य तथा चमड़ी संबंधित रोगों का सामना करना पड़ सकता है। हालाकि ये घटना चौका देने वाली है तथा इस विषय की दिशा में उचित कदम उठाते हुए आला अधिकारियों तक बात पहुंचाई गई साथ ही इस विषय की जांच की मांग की जा रही है। मृत मछलियों के कारण दुर्गंध से सांस लेना दुभर हो रहा है।

Author