बीकानेर/आज भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा 17वंें सामुहिक विवाह कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल ने ट्रस्ट की प्रधान ट्रस्टी श्रीमती पाना देवी जी के साथ 32 बेटियों का कन्यादान किया। आज बीकानेर में पोलिटेक्निक मैदान पर जो ऐतिहासिक सामुहिक विवाह कार्यक्रम रखा गया उसमें देश और प्रदेशभर से बडी संख्या लगभग 30 से 40 हजार गणमान्य लोग शामिल हुये। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष सरकार पहुंचे। आज के कार्यक्रम में मंच पर पूजनीय दाताश्री, विज्यानन्द जी महाराज, नगर निगम महापौर श्रीमती सुशीला कंवर, उप महापौर श्री राजेन्द्र पंवार, सत्यप्रकाश जी आचार्य, विजय जी आचार्य, की गरिमामय उपस्थिति रही। आज के कार्यक्रम की शुरूआत दीपप्रज्वलन के साथ हुई जिसमें प्रधान ट्रस्टी श्रीमती पाना देवी जी ने देश और प्रदेशभर से आये सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। आज के कार्यक्रम में श्री रविशेखर मेघवाल मेघवाल ने बडी संख्या में पहुंचे समाज के लोगों के बीच भावना ट्रस्ट गतिविधियों के साथ-साथ मेधावी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया। आज के कार्यक्रम में श्री रविशेखर मेघवाल ने मेधावी विद्यार्थियों के साथ मोटा अनाज सेहत का राज विषय पर चर्चा करते हुये छात्रों के साथ कैरियर को लेकर भी विस्तृत चर्चा की। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल केन्द्रीय राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष सरकार ने कहा कि ऐसे अलौकिक और दिव्य कार्यक्रम में शामिल करने के लिये केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल और प्रधान ट्रस्टी श्रीमती पाना देवी जी को धन्यवाद ज्ञापित किया । केन्द्रीय मंत्री डाॅ. सुभाष सरकार ने ऐतिहासिक कार्यक्रम में आये बडी संख्या की उपस्थिति में काफी प्रसन्न नजर आये। आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तब रहा जब माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल हेलीकाॅपटर से पाॅलिटेक्निक मैदान में उतरे, उस समय लोगो में काफी उत्साह दिखाया दिया। आज के कार्यक्रम में ट्रस्ट द्वारा जिन 32 बेटियों का कन्यादान किया गया उसमें बीकानेर के पोलिटेक्निक मैदान पर जिस तरह की गरिमामय उपस्थिति समाज के लोगों की देखी गई उसे देख हर कोई आश्चर्यचक्ति था । आज के कार्यक्रम में 250 से अधिक मेधावी विधार्थियों को ट्रस्ट द्वारा प्रशिस्ती पत्र, मोमेन्टों के साथ शाॅल ओढाकर उनका अभिनन्दन किया गया। आज के कार्यक्रम में ट्रस्ट द्वारा संत शिरोमणी रविदास अवार्ड सुश्री पारूल राज धवल तथा महर्षि वाल्मीकि आवार्ड सुश्री प्रीतिका पंडित को कक्षा 12वीं में जिले में टाॅपर आने पर सम्मानित किया गया । आज के कार्यक्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष का भावना अवार्ड, सुश्री प्रतिभा राज, सुश्री सुन्दर, सुश्री किर्ति परिहार तथा कनोडिया काॅलेज में टाॅपर सुश्री गार्गी भण्डारी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। आज ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिये श्री रविशेखर मेघवाल ने बीते कई दिनों से चल रही तैयारियों के लिये अलग-अलग व्यवस्थाओं के लिये जिन-जिन कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गई थी उनके लिये भी अभिवादन किया। श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया कि पोलिटेक्निक काॅलेज के विशाल मैदान पर आयोजित विशाल समारोह में खाने की व्यवस्था श्री मंगीलाल जी चन्दन, पूर्व पार्षद तथा दुर्गादत्त जी चन्दन, टैन्ट व्यवस्था श्री पप्पूराम जी पंवार, घोडी व्यवस्था श्री विजय कुमार जी हाटीला, दुल्हा-दुल्हन का पंजीकरण डाॅ. सुशील मोयल एवं डाॅ. योगश पंवार और मंत्रोच्चार की सम्पूर्ण व्यवस्था श्री कर्णाराम जी गर्ग द्वारा की गई। आज के इस एतिहासिक कार्यक्रम में शामिल बडी संख्या में पहुंचे आये मेहमानों की सम्पूर्ण भोजन व्यवस्था श्री प्रकाश बारूपाल, राज कडेला, शिखरचन्द डागा, सोहन चांवरिया, श्रीमती सुमन छाजेड के साथ सुनिता हाटीला, भारती आरोडा, भगवती स्वामी ने संभाली। आज के कार्यक्रम में गुमान सिंह जी राजपुरोहित, श्री महावीर सारस्वत रोडा, श्री रामेश्वर जी पारीक, किशनाराम गोदारा, कोडाराम भादू, मुकेश गोदारा, पवन सुथार, डाॅ. अशोक मीणा, विनोदगिरी गुंसाई, चम्पालाल गेदर, श्रवण प्रजापत, कन्हैयालाल सियाग सोहनलाल चांवरिया, राजेश पंडित, जगदीश सोलंकी, संतोष कुमार, किशोर जल, मांगीलाल मेघवाल, सम्पत पारीक, श्रीचन्द खीचड, जितेन्द्र सिंह राजवी, ओमप्रकाश जी मेघवाल, जागेन्द्र सिंह सिद्धु, ईश्वर मेघवाल, गौरीशंकर जनागल, मेघराज पन्नु, अनिल कुमार धर्ट, जेठमल मेघवाल, भवानी शंकर, राजा उपाध्याय, मनोज जल, ताराचन्द जलागल, रविप्रकाश चांवरिया, शिव चन्दन, लक्ष्मण ईणखिया, किशन जनागल, चेतन जनागल, मनीष हाटीला, रूपेश जनागल, ओमप्रकाश चैहान, तुलसीराम जनागल, मदन जनागल, नविन मेघवाल के साथ बडी संख्या में सर्वसमाज के लोग शामिल हुयें।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक