Trending Now

बीकानेर,लूणकरणसर,अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन, कोलकाता की ओर से दिए जाने वाले प्रतिष्ठित केदारनाथ भागीरथी देवी कानोड़िया राजस्थानी बाल साहित्य सम्मान के लिए इस बार लूणकरणसर के बाल साहित्य लेखक रामजीलाल घोड़ेला को चुना गया है।

सरोकार, लूणकरणसर के राजूराम बिजारणियां ने जानकारी देते हुए बताया कि सरोकार से जुड़े घोड़ेला का नाम मारवाड़ी सम्मेलन, कोलकाता के
निर्णायक मंडल की सर्वसम्मत संस्तुति के आधार पर तय किया गया जिन्हें यह सम्मान 1 मार्च कोलकाता में आयोजित समारोह में अर्पित किया जाएगा। इससे पहले पूर्व यह सम्मान महाजन के मदनगोपाल लढ़ा को मिल चुका है।

लूणकरणसर क्षेत्र में सरोकार के माध्यम से कला, साहित्य में प्रतिभाओं को मंच देने वाले सरोकार, समन्वयक मदनगोपाल लढ़ा ने बताया कि सरोकार से जुड़े रामजीलाल घोड़ेला राजस्थानी बाल साहित्य का चर्चित नाम है। गौरतलब है कि अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन, कोलकाता की ओर से प्रतिवर्ष राजस्थानी बाल साहित्य में श्रेष्ठ लेखन के लिए एक साहित्यकार को सम्मानित किया जाता है। सम्मान के रूप में सम्मेलन की ओर से प्रशस्ति पत्र के साथ इक्कीस हजार रुपयों की राशि अर्पित की जाती है।

Author