बीकानेर,सूरतगढ़ के मनन थिएटर की ओर से रविवार को ‘द वॉयस ऑफ सूरतगढ़’ सीजन 2 गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नववर्ष के अवसर पर एक निजी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक चली। प्रतियोगिता में सर्वप्रथम जूनियर वर्ग के कलाकारों ने गायन का जौहर दिखाते हुए एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। जिसमें पूनम पहले, अमित कल्याण दूसरे और वेदांशी तीसरे स्थान पर रहे। इसके बाद सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता हुई। जिसमें एयरफोर्स स्टेशन की कंगना थापा पहले, दिनेश कुमार दूसरे और संदीप बावरा तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को मनन थियेटर के अतिथियों व सदस्यों ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। अंत में अतिथियों का सम्मान भी किया गया।
नववर्ष पर आयोजित यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे शुरू हुआ जो रात करीब 9 बजे समाप्त हुआ। इस दौरान संगीत से जुड़े युवा व बुजुर्ग समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। हालांकि कार्यक्रम के बीच दर्शकों को गीत-संगीत से जुड़े सवाल पूछकर पुरस्कार जीतने का भी मौका मिला। ‘द वॉयस ऑफ सूरतगढ़’ सीजन 1 के सीनियर और जूनियर वर्ग के विजेताओं ने भी कार्यक्रम के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन की प्रस्तुति दी। इसके अलावा बीकानेर से आए अनवर हुसैन और गोपिका सोनी ने भी गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर अपनी गायकी कराई. कार्यक्रम में भाग लेने आई द वॉयस ऑफ राजस्थान की विजेता रुखसाना मिरासी ने भी अतिथि के रूप में अपनी प्रस्तुति दी. जब उन्होंने दर्शकों की डिमांड पर ‘ऐ मेरे वतन के लोग’ गाना गाया तो लोगों ने कुर्सियों से उठकर उनका अभिवादन किया। मिरासी को भी मंच से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीकानेर की आर्केस्ट्रा पार्टी कमल बिहानी एंड ग्रुप ने भी शानदार प्रस्तुति देकर वाहवाही बटोरी। मंच का संचालन यशपाल शर्मा ने किया। मनन थियेटर के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।पूर्व विधायक अशोक नागपाल, नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कलवा, जिला लोकपाल अनिल धानुका, ओएसिस सैनिक स्कूल दीपेश अग्रवाल और पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित सिदाना, उपाध्यक्ष सलीम मोहम्मद कुरैशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष दर्शन भगत परनामी, संदीप कसानिया, सामाजिक कार्यकर्ता परमजीत सिंह बेदी, मोहन लाल सोनी, कांग्रेस नेता अमित कदवासरा, गुरुकुल पीजी कॉलेज के डॉ. अतुल अरोड़ा, एपेक्स क्लब के अध्यक्ष राहुल छाबड़ा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष काजल छाबड़ा, भाजपा नेता रजनी मोदी, अशोक आहूजा, डॉ. अरविंद बंसल, डॉ. विशाल अग्रवाल, सेवानिवृत्त ईओ लालचंद सांखला, पवन बागला, संदीप डांग, टैगोर पीजी कॉलेज के निदेशक सचिन जेटली, त्रिमूर्ति मंदिर मार्केट एसोसिएशन के प्रमोद ज्ञानी, एपेक्स क्लब के अशोक भट्ट सहित मनन थिएटर के रजनीश शर्मा, मोहम्मद अली कादरी, ओम बजाज, पंकज शर्मा, देवेंद्र आर्य, मनोज कुमार, सीताराम खाती, इब्राहिम अली, सुनील छाबड़ा समेत सैकड़ों संगीत प्रेमी मौजूद रहे।