
बीकानेर,बार एसोसिएशन बीकानेर के चुनाव होने के लगभग 4 माह पश्चात आज बार एसोसिएशन बीकानेर के सभापति पद पर निर्विरोध रूप से बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता कमलचंद सिपानी को चुना गया। बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष विवेक शर्मा ने बताया कि बार के संविधान के मुताबिक बार एसोसिएशन बीकानेर के सभापति का चुनाव करवाया गया। मीडिया सचिव अनिल सोनी एडवोकेट ने बताया कि अध्यक्ष विवेक शर्मा ने आज की आम सभा में प्रोटोम स्पीकर के रूप में ओपी हर्ष को मनोनीत किया, जिस पर बार के पूर्व अध्यक्ष मुमताज अली भाटी और कमल नारायण पुरोहित ने सभापति के रूप में कमलचंद सिपानी का नाम प्रस्तावित किया जिसे वरिष्ठ अधिवक्ता रतनसिंह, रामकिशन कड़वासरा, चतुर्भुज सारस्वत सहित आम सभा में मौजूद तमाम अधिवक्ताओं ने ध्वनिमत से कमलचंद सिपानी के नाम का समर्थन किया। तत्पश्चात आम सभा में अन्य नाम का कोई प्रस्ताव नहीं आने पर बार अध्यक्ष विवेक शर्मा ने विधिवत रूप से कमलचंद सिपानी को सभापति के पद पर सुशोभित किया। इस दौरान बार काउंसिल सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा ने बताया कि सभापति के पद पर सुशोभित होने से पूर्व कमलचंद सिपानी वर्ष 1989 से 1990 तक दो बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हो चुके हैं। मीडिया प्रभारी लालचंद सुथार ने बताया कि कमलचंद सिपानी के पिता ताराचंद सिपानी भी बीकानेर में लोक अभियोजक के रूप में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं वहीं इनके गुरु बुलाकीदास भोजक भी सिविल के ख्यातनाम अधिवक्ता रह चुके हैं। इस दौरान कमलचंद सिपानी के सभापति बनने पर रविकांत वर्मा ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। सभापति बनने के पश्चात कमलचंद सिपानी ने कहा कि वो अपने कार्यकाल में बार एसोसिएशन की समस्याओं के समाधान के साथ ही बीकानेर में हाइकोर्ट बैंच की स्थापना के लिए पुरजोर संघर्ष करेंगे। इस दौरान सचिव विजयपाल बिश्नोई, एडवोकेट हरीश मदान, रामरतन गोदारा, सुरेश व्यास,विजय विश्नोई, सुरेन्द्र पाल शर्मा, रधुवीर सिंह राठौड़ ,पीडी सिह,संजीव जोशी ,मनोज भादाणी, रणजीत सिंह निर्वाण, जितेन्द्र स्वामी ,आसु पारीक , महेंद्र विश्नोई, श्याम सोलंकी, आनन्द बजाज,सुनील आचार्य, राजपालसिंह राठौड़, तोलाराम भादु, चन्द्र शैखर हर्ष,लक्ष्मण नायक,गणेश टाक,जितेन्द्र सुटर, अनिल सोनी,तैजकरण सिंह राठौड़, श्रीनाथ रंगा,रणधीर सिह, जितेन्द्र सिह, तन्नाराम लखारा, सुमित डूडी, प्रशांत कच्छावा, राजकुमारी पुरौहित, प्रियंका सनाध्य,नीतू जैन, शांति शर्मा, विमला सुरोलिया, सकीना ख़ान,वर्षा गहलोत, तारा गहलोत, प्रियंका सिंह,सुमन, पुष्पा प्रजापत आदि ने कमलचंद सिपानी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।