Trending Now












बीकानेर,बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन के राजस्थान का दो दिवसीय आठवां परिमण्डल अधिवेशन होटल ओम पैलेस जयपुर में दिनांक 09 एवं 10 जनवरी 23 को सम्पन्न हुआ,

यह जानकारी देते हुए सम्मेलन मे हिस्सा लेकर लौटे बीएसएनएलईयू बीकानेर जिला सचिव गुलाम हुसैन ने बताया कि अधिवेशन के प्रथम दिन खुला अधिवेशन एवं सेमिनार हुआ, इस अधिवेशन को ’श्री जॉन वर्गिश उप महासचिव, सचिव, श्री संजय कुमार मुख्य महाप्रबंधक राजथान दुरसंचार परिमण्डल,जयपुर, श्री अखिलेश कुमार महा प्रबंधक प्रषासन, श्री आर डी मीणा वरिष्ठ महाप्रबंधक वित्त, श्री रविन्द्र शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष सीटू, श्री अशोक पारीक परिमण्डल सचिव आदि ने संबोधित किया, अधिवेशन की अध्यक्षता ’श्री कमल सिंह गोहिल’ प्रदेश अध्यक्ष ने की,

अधिवेशन में बीएसएनएल की वर्तमान स्तिथि एवं भविष्य की चुनोतियों विषय पर सेमिनार हुआ।अधिवेशन के द्वितीय सत्र में डेलीगेट सेशन हुआ उसमे सभी जिला सचिवों एवं प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किये।’कॉमरेड जॉन वर्गिश एवं पी के जैन ने सीएचक्यु की गतिविधियों से अवगत कराया’उसके पश्चात परिमण्डल कार्यकारिणी का निर्विरोध चुनाव अध्यक्ष, सचिव, सं.सचिव,सगठन सचिव, कोषाध्यक्ष, आड्रिटर आदि पदो पर हुआ ।

जिसमे बीकानेर से कमल सिंह गोहिल को सर्वसम्मति से चौथी बार बीएसएनएलईयू के प्रदेष अध्यक्ष पद पर चुना गया, श्री गोहिल वर्ष 2012 से लगातार चौथी बार इस पद पर निर्वाचित हुए।

 

चौथी बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद श्री कमल सिंह गोहिल ने बताया कि उनकी प्राथमिकता बीएसएनएल को पुनः प्रतिष्ठापित करवाने,बीएसएनएल कर्मचारीयो/अधिकारीयो की तीसरी पीआरसी तथा 4जी /5 जी दिलवाने की मांग को मंजूर करवाना रहेगा।

 

गोहिल के निर्वाचित होने पर बीएसएनएलईयू बीकानेर जिला सचिव गुलाम हुसैन, बीएसएनएल एयूएबी के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन,एसएनईए के परिमण्डल अध्यक्ष महेष व्यास, जिला सचिव नमन गोस्वामी, एगोटा के राकेष पायल तथा अन्य नेताओ ने खुशी जाहिर की तथा आशा व्यक्त कि इनके निवार्चन से परिमण्डल स्तर पर जो कार्य लम्बित है वो जल्द पूर्ण होगे तथा बीकानेर मे अन्य संसाधन जुटाने मे भी फायदा होगा।

Author