












बीकानेर,शिक्षा विभागीय कर्मचारी संध राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव एवं शिक्षा निदेशक को पांच पत्र ईमेल से भेजें है
प्रदेश आचार्य ने बताया कि मंत्रालयिक संवर्ग के कार्मिकों का स्थानांतरण करने, संस्थापन एवं प्रशासनिक अधिकारी पदों पर डीपीसी करने, शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक कर्मचारियों की निदेशालय स्तर पर वरिष्ठता सूची बनाने,50 वीं खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता के नाम पर शिक्षा निदेशालय के नाम की रसीद काटने वाले एवं चंदा इकट्ठा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज दर्ज करवाने एवं विभागीय कार्यवाही करने तथा मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सत्र 2027-18(1/4/2017से) रिव्यू डीपीसी एवं सत्र 2024-25 में वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदनों के अभाव में डेफर किए गए प्रकरणों की डीपीसी सम्पन्न करने की पुरजोर मांग की गई है।
