












बीकानेर,राजीव गांधी विचार मंच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद पारीक के निर्देशानुसार प्रदेश महामंत्री नरसिंह दास व्यास की अनुशंसा पर बीकानेर पूर्व में कमल माली को बीकानेर पूर्व का अध्यक्ष मनोनीत किया है । व्यास ने बताया की यह नियुक्ति तुरंत प्रभाव से लागू की जाती है एवं पारीक के अनुसार निर्देशित किया गया हे कि कार्यकारिणी में सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़ कर इस की सूचना प्रदेश कार्यालय में भेजकर प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद पारीक की स्वीकृति से कार्यकारिणी की घोषणा सप्ताह भर में कर राजीव गांधी विचार मंच कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की दिशा में सक्रिय योगदान देकर राजीव गांधी के विचारों को जन _जन तक पहुंचने का कार्य करे । इनके मनोनयन पर दीपेंद्र सिंह , किशन कुमावत ,भेरू कुमावत आदि अनेक जनों ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि सक्रिय कार्य करता की नियुक्ति से राजीव गांधी विचार मंच कांग्रेस संघठन को मजबूती मिलेगी ।*नर्सिंग दास व्यास* प्रदेश महामंत्री *राजीव गांधी विचार मंच कांग्रेस*
