
बीकानेर,जगदम्बा ट्रस्ट मंडल कालू के सानिध्य में चल रहे विविध कार्यक्रमों के अंतर्गत जगदम्बा भक्त मंडल संस्थान के अध्यक्ष कन्हैया लाल लोढ़ा एवं अमित बोरड ने बताया कि 29 सितम्बर को आयोजित होने वाले 18 वें विशाल जागरण में इंडियन आइडल मुंबई से सवाई भाट,महेंद्र सिंह राठौड़ पाली,जोधपुर से सोनू कंवर इत्यादि आमंत्रित भजन प्रवाहक भक्तों को भजन संध्या में भक्ति रस पान करवाएंगे ।
कार्यक्रम में भव्य झांकियां, छप्पन भोग,अलौकिक श्रृंगार से भव्य दरबार सजाया जाएगा इस दौरान प्रतिवर्ष की भांति माताजी को विशाल चुनरी चढ़ाई जाएगी।
मंदिर परिसर में लगे भंडारे में प्रसाद वितरण किया जा रहा है।एवं नियमित कथा का भी वाचन हो रहा है जिसमें श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।