Trending Now












बीकानेर,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव समिति की घोषणा की है। इसमें पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित कुल 29 नेताओं को शामिल किया गया। बीकानेर से रामेश्वर डूडी और गोविंद मेघवाल भी इस सूची में है, लेकिन बीकानेर पश्चिम विधानसभा के विधायक और शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला को इस सूची में जगह नहीं मिल पाई है। कल्ला कैंप के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है। एआईसीसी के संगठन महासचिव केसी वेणु गोपाल द्वारा जारी इस सूची में भंवर जितेंद्र सिंह, रघुवीर मीणा, हरीश चौधरी, रामेश्वर डूडी, मोहन प्रकाश, रघु शर्मा, लाल चंद कटारिया, महेंद्र जीत मालवीय, राम लाल जाट, प्रमोद जैन भाया, रमेशचंद मीणा, उदय लाल आंजना, प्रताप सिंह खाचरियावास, सालेह मोहम्मद, ममता भूपेश, भजन लाल जाटव, गोविद राम मेघवाल, शकुंतला रावत, मुरारी लाल मीणा, अशोक चांदना, राजेंद्र यादव, सुखराम विश्नोई, नीरज डांगी, धीरज गुर्जर, ललित तूनवाल को समिति में शामिल किया गया। लेकिन शिक्षा मंत्री जैसे कद्दावर कांग्रेसी का इसमें नहीं होना कई सवाल खड़े कर रहा है। वैसे भी शिक्षा मंत्री को इन दिनों अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों की मानें तो कल्ला सर्वे में पिछड़ रहे हैं। इससे उनके टिकट पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। गत दिनों दिल्ली में आयोजित मीटिंग में भी कल्ला को नहीं बुलाया गया था। ऐसे में लग रहा है केंद्रीय नेतृत्व का कल्ला पर वरदहस्त नहीं है। वैसे सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा के बीकानेर की गलियों और यहां के लोग बहुत अच्छे होने वाले बयान ने कल्ला की नींद उड़ा रखी है, ऐसे में एआईसीसी का यह निर्णय कल्ला कैंप के लिए शुभ नहीं माना जा रहा।

Author